इंदौर न्यूज़ (Indore News)

आज निगम का अमला पूरे दल-बल के साथ मध्य क्षेत्र के बाजारों में होगा तैनात

सडक़ और फुटपाथ किनारे नहीं लगने देंगे दुकानें, महिला बाउंसर भी तैनात रहेंगी

इन्दौर। मध्य क्षेत्र के कई बाजारों में सडक़ किनारे और फुटपाथ पर लगने वाली दुकानों को रोकने के लिए निगम का अमला दो, तीन दिनों से सक्रिय है और आज रविवार को कई बाजारों में सडक़ पर दुकानें लगती हैं, जिसे रोकने के लिए निगम का रिमूवल अमला (removal staff) पूरे दल-बल के साथ क्षेत्र में तैनात रहेगा। खासकर महिला बाउंसरों (female bouncers) की टीम (Team) भी तैनात की जाएगी।


13 व्यापारिक संगठनों ने बाजारों में सडक़ों पर हुए कब्जे और फुटपाथ घेरकर व्यापार करने वालों के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए महापौर पुष्यमित्र भार्गव और निगमायुक्त हर्षिका सिंह (Corporator Harshika Singh) को मामले की शिकायत की थी। इसके बाद निगम उपायुक्त लता अग्रवाल ने क्षेत्र का दौरा किया था। उसके बाद से मुनादी कर सडक़ घेरने और कब्जे करने वालों को चेतावनी दी गई थी। दो दिनों से लगातार निगम की गाडिय़ां क्षेत्र में घूमकर मुनादी कर रही है। चूंकि आज रविवार को मध्य क्षेत्र के इमामबाड़ा, गोपाल मंदिर, राजबाड़ा, खजूरी बाजार, पीपली बाजार, शक्कर बाजार, गोराकुंड और उसके आसपास के अन्य बाजारों में बड़े पैमाने पर दुकानें लग जाती हैं, जिसको लेकर आज निगम का रिमूवल अमला क्षेत्र में दिनभर तैनात रहेगा। अधिकारियों के मुताबिक सडक़ों और फुटपाथों पर दुकानें नहीं लगने दी जाएगी और इसके लिए महिला बाउंसरों की टीमें भी तैनात रहेंगी। जरूरत पडऩे पर सराफा थाने का पुलिस बल लेकर भी कब्जेधारियों को हटाने की कार्रवाई की जाएगी।

Share:

Next Post

पूरब में आधा इंच, मध्य में सवा और पश्चिम में एक इंच बारिश

Sun Aug 20 , 2023
अगस्त में पहली बार एक दिन में इतनी बारिश आज भी तेज बारिश के आसार इंदौर।  अगस्त (August) माह में कल पहली बार शहर में तेज बारिश देखने को मिली। हालांकि इस बारिश (rain) का सबसे ज्यादा लाभ मध्य और पश्चिमी क्षेत्र ( western region) को मिला। कल जहां मध्य शहर में सवा इंच बारिश […]