विदेश

हमास ने संगीत समारोह में किया हमला, 260 लोगों को मौत के घाट उतारा!

नई दिल्ली। सप्ताहांत में देश पर अपने हमले के दौरान दक्षिणी इस्राइल (israel) में एक आउटडोर म्यूजिक फेस्टिवल (outdoor music festival) पर हमला करने वाले हमास के बंदूकधारियों (Hamas gunmen) ने कम से कम 260 लोगों की हत्या कर दी। टाइम्स ऑफ इस्राइल ने एक आपातकालीन समूह के हवाले से यह जानकारी दी। अखबार ने आतंकवादी हमलों और अन्य आपदाओं के बाद मानव अवशेषों को संभालने वाले एक स्वयंसेवी समूह ‘जाका’ द्वारा की गई एक घोषणा का हवाला दिया। ‘नोवा फेस्टिवल’ पूरी रात चलने वाला कार्यक्रम था, जिसमें लगभग तीन हजार इस्राइली युवा शामिल थे। हमले के बाद पार्टी में शामिल होने वाले लोगों को बागों की आड़ लेकर खेतों में दौड़ते देखा गया था।

खबर के मुताबिक, जाका के एक प्रवक्ता ने कहा कि किबुत्ज रीम के पास घटनास्थल पर करीब 260 शव एकत्र किए गए हैं। इस बीच, हमास द्वारा किए गए हमले में कम से कम 900 इस्राइली लोगों की मौत हो गई है और 2,616 से अधिक लोग घायल हैं। इस्राइल के रक्षा बलों (आईडीएफ) ने जोर देकर कहा है कि हमास के आतंकवादियों के हमले के बाद सेना ने गाजा सीमा पर पूर्ण नियंत्रण हासिल कर लिया है। आईडीएफ द्वारा साझा किए गए एक युद्ध अपडेट में बताया गया है कि गाजा से करीब 4,500 रॉकेट दागे गए हैं, जिसके बाद इस्राइली रक्षा बलों ने गाजा में हमास के 1290 ठिकानों पर हमला किया।


इस्राइली वायु सेना के एक्स हैंडल के मुताबिक, इस्राइली वायु सेना वर्तमान में गाजा पट्टी में हमास के आतंकी ठिकानों पर व्यापक हमले कर रही है। वायु सेना गाजा पट्टी पर हमास के ठिकानों पर बड़ी तीव्रता के साथ हमला करना जारी रखे हुए है। वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने हाल ही एक सैन्य परिसर और एक हथियार गोदाम पर भी हमला किया। इसके अलावा, पश्चिमी जबालिया में एक लड़ाकू प्रबंधन कक्ष पर हमला किया गया था, हमास ने जिसका इस्तेमाल इस्राइल के खिलाफ आतंकवाद को निर्देशित करने के लिए किया था।

Share:

Next Post

MP में गरजे राहुल गांधी, बोले- आडवाणी जी ने अपनी किताब में लिखा था कि BJP-RSS की असली...

Tue Oct 10 , 2023
शहडोल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने चुनावी सभा की. शहडोल स्थित ब्यौहारी (Beauhari situated in Shahdol) में राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए. इस दौरान राहुल ने लाल कृष्ण आडवाणी (Lal Krishna Advani) का भी जिक्र किया. राहुल ने कहा-आडवाणी जी ने […]