विदेश

हमास का बेहद डरावना था प्लान, इजरायल पर हमले के बाद शवों के नीचे छोड़ा विस्फोटक

तेल अवीव (tel aviv) । हमास (Hamas) के आतंकी इजरायल (Israel) पर हमले के बाद शवों के नीचे विस्फोटक छोड़ गए हैं। इजरायली सेना की याहलोम यूनिट उन विस्फोटकों और हथियारों (explosives and weapons) को इकट्ठा कर रही है। इनका इस्तेमाल हमास के लड़ाकों ने इजरायल पर हमले के लिए किया था। सेना को शवों के नीचे विस्फोटक मिले हैं। उसने इससे संबंधित वीडियो भी जारी किया है। इसमें स्कूली बच्चे के बैग से सात किलोग्राम विस्फोटक और रिमोट से चलने वाले यंत्र बरामद हुए हैं।

सेना ने बताया कि हमास के आतंकियों ने जान बूझकर बैग में विस्फोटक रखा। इसका मकसद ज्यादा से ज्यादा क्षति पहुंचाना है। इस बीच न्यूयार्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार अधिकारियों ने बताया कि हमास आतंकियों को सायनाइड बम इस्तेमाल करने के भी निर्देश दिए गए थे।

हमास के आतंकी इजरायल पर सायनाइड आधारित रसायनिक बमों से हमला करने वाले थे। इजरायली अधिकारियों ने यह दावा किया है। अधिकारियों ने हमास के आतंकियों के पास से यूएसबी डिवाइस बरामद की है जिसमें सायनाइड-आधारित रासायनिक बम बनाने के निर्देश दिए गए थे।

इजरायली खुफिया जानकारी के अनुसार, निर्देशों में डिवाइस में सायनाइड फैलाव के डायग्राम बनाए गए थे। इसे यूएसबी में डालकर रखा गया था। 7 अक्तूबर को किबुत्ज में नरसंहार करनेवाले आतंकियों के शवों से ये यूएसबी बरामद किए गए हैं।


इजरायल ने अपने दूतावासों को भेजे गए निर्देश में कहा है कि इससे पता चलता है कि हमास नागरिकों के खिलाफ रासायनिक हथियारों का उपयोग करने का इरादा रखता है। हमास को उसी तरह से हमला करने का निर्देश दिया गया था जैसे आईएसआईएस ने करने की कोशिश की थी।

राष्ट्रपति ने कहा यह अलकायदा का डिजाइन
इजरायल के राष्ट्रपति इसाक हर्जोग ने एक इंरव्यू में कहा कि यह अल कायदा का डिजाइन है। 2003 में अल कायदा ने रसायनिक हथियारों से हमला करने का प्लान बनाया था। हम आईएसआईएस, अल कायदा और हमास से लड़ रहे हैं।

जितना संभव हो लोगों को मारने का निर्देश
इजरायल ने हमास एजेंटों के शवों पर पाए गए अन्य टुकड़ों का खुलासा किया है, जिसमें जितना संभव हो उतने लोगों को मारने और बंधक बनाने की योजना भी शामिल है। आतंकियों को सामूहिक रूप से बच्चों के अपहरण के लिए स्कूलों पर हमला करने के स्पष्ट निर्देश दिए गए थे। साथ ही सुपरमार्केट और डाइनिंग जहां बड़ी संख्या में लोग रहते हैं उनपर हमला करने कहा गया था।

फ्रांस के राष्ट्रपति आज जाएंगे इजरायल
इजरायली प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार फ्रांसी के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन और डच प्रधानमंत्री मार्क रूट इस सप्ताह इजरायल का दौरा करेंगे। फ्रांसीसी राष्ट्रपति के कार्यालय ने घोषणा की कि मैक्रोन इजरायली पीएम नेतन्याहू के साथ बातचीत करने के लिए मंगलवार को इजरायल जाएंगे।

वहीं व्हाइट हाउस ने कहा कि रविवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने प्रमुख पश्चिमी शक्तियों के नेताओं के साथ इजरायल-हमास युद्ध पर चर्चा की। व्हाइट हाउस ने कहा कि बाइडन ने यूके, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी और इटली के नेताओं से बात की।

Share:

Next Post

MP में बीजेपी-कांग्रेस को भारी पड़ सकते हैं बागी उम्‍मीदवार, एक दर्जन सीटों पर नाराजगी

Tue Oct 24 , 2023
भोपाल (Bhopal) । मध्य प्रदेश भाजपा (MP BJP) में टिकट बंटने के बाद कई जगह उठे विरोध के सुरों को देखते हुए भाजपा नेतृत्व बगावत को लेकर सतर्क हो गया है। पार्टी नेता (party leader) कार्यकर्ताओं को समझाने-बुझाने में लगे हैं ताकि बागी उम्मीदवारों (candidates) को खड़ा होने से रोका जा सके। कई जगह पर […]