चुनाव 2024 बड़ी खबर भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश राजनीति

MP में बीजेपी-कांग्रेस को भारी पड़ सकते हैं बागी उम्‍मीदवार, एक दर्जन सीटों पर नाराजगी

भोपाल (Bhopal) । मध्य प्रदेश भाजपा (MP BJP) में टिकट बंटने के बाद कई जगह उठे विरोध के सुरों को देखते हुए भाजपा नेतृत्व बगावत को लेकर सतर्क हो गया है। पार्टी नेता (party leader) कार्यकर्ताओं को समझाने-बुझाने में लगे हैं ताकि बागी उम्मीदवारों (candidates) को खड़ा होने से रोका जा सके। कई जगह पर उम्मीदवार बदलने के लिए दबाब बनाया जा रहा है। हालांकि, पार्टी ने संकेत दिए हैं कहीं भी कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।

भाजपा ने राज्य की 230 में से 228 सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। बाकी दो सीटों के लिए एक-दो दिन में नाम तय कर दिए जाएंगे। अभी तक पार्टी ने 28 विधायकों के टिकट काटे हैं। इनमें तीन मंत्री भी हैं। हालांकि, पार्टी बड़े पैमाने पर बदलाव नहीं कर पाई है। कुछ सीटों पर मजबूत दावेदारों को दरकिनार करने और उनके साथ किए पूर्व के वादों के पूरा न होने पर भी नाराजगी सामने आई है।

जबलपुर में सबसे अधिक विरोध
पांचवीं सूची आने के बाद सबसे ज्यादा विरोध जबलपुर में दिखा, जहां पार्टी के चुनाव प्रभारी एवं केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को कार्यकर्ताओं ने घेर लिया। उनकी सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियों से हाथापाई की। कार्यकर्ता जबलपुर उत्तर सीट पर पूर्व प्रदेश भाजयुमो के अध्यक्ष अभिलाष पांडे को टिकट देने का विरोध कर रहे थे। यहां पर पिछली बार लड़े शरद जैन और बगावत कर लड़े धीरज पटेरिया दावेदार थे। पटेरिया समर्थकों का दावा है कि उनके पार्टी में लौटने पर टिकट देने का वादा किया गया था। यहां पर प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के खिलाफ नारेबाजी भी हुई।


बागियों के खड़े होने की आशंका
इन विरोध प्रदर्शनों को देखते हुए और कई मजबूत दावेदारों को दरकिनार करने के बाद कई क्षेत्रों में बागी उम्मीदवारों के खड़े होने की आशंका है। पार्टी नेतृत्व पूरी ताकत से कार्यकर्ताओं को समझाने में जुटा है ताकि बगावत के सुरों को थामा जा सके। पिछले चुनाव की तरह इस बार भी राज्य में कड़े मुकाबले की संभावना है। ऐसे में एक-एक सीट काफी अहम है।

छिंदवाड़ा में प्रह्लाद पटेल के खिलाफ नारेबाजी
बुरहानपुर में पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस को टिकट देने के खिलाफ हर्षवर्धन के समर्थक सड़क पर उतर आए। हर्षवर्धन पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व सांसद रहे स्वर्गीय नंदकुमार चौहान के बेटे हैं। टीकमगढ़ में पूर्व विधायक केके श्रीवास्तव ने टिकट न मिलने पर पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। सिंगरौली में मौजूदा विधायक रामलल्लू वैश्य का टिकट कटने का विरोध हो रहा है। छिंदवाड़ा की चौरई सीट पर लखन वर्मा को टिकट देने पर रमेश दुबे के समर्थकों ने केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के खिलाफ नारेबाजी की।

ग्वालियर में सिंधिया के सामने विरोध जताया
ग्वालियर, भिंड, टीकमगढ़, सिंगरौली, चौरई, नागौद, बुरहानपुर में भी कि उम्मीदवारों के खिलाफ कार्यकर्ता विरोध में आए हैं। ग्वालियर में टिकट न मिलने पर मुन्नालाल गोयल के समर्थकों ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के सामने विरोध जताया, जिस पर सिंधिया ने कार्यकर्ताओं को समझा-बुझाकर शांत कराया। यहां पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के भांजे अनूप मिश्रा भी टिकट न मिलने से नाराज हैं। भिंड में बसपा से भाजपा में आए विधायक संजीव सिंह चौहान के समर्थकों ने नारेबाजी की। उनकी जगह नरेंद्र कुशवाह को टिकट दिया गया है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के सामने नारे लगाए
भाजपा की पांचवीं सूची जारी होने के बाद से ही नाराज नेताओं-समर्थकों का विरोध-प्रदर्शन पार्टी को झेलना पड़ रहा है। पार्टी ने अब तक 228 सीटों के लिए नामों की घोषणा की है, जिसमें गुना व विदिशा शेष हैं। रविवार को पूर्व भाजपा विधायक उमाशंकर गुप्ता के समर्थकों ने भोपाल में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा के सामने नारे लगाए और भोपाल दक्षिण पश्चिम सीट से प्रत्याशी सबनानी को बदलने की मांग की।

पूर्व मंत्री रुस्तम सिंह का भाजपा से इस्तीफा
भाजपा नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री रुस्तम सिंह ने अगले महीने होने वाले चुनाव से पहले सोमवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया। सिंह के करीबी सूत्र ने दावा किया कि पार्टी ने उनके साथ ‘उचित व्यवहार नहीं किया।’ रुस्तम सिंह के बेटे राकेश सिंह को बसपा ने मुरैना सीट से उतारा है। इसके बाद से ही अटकलें थीं कि रुस्तम सिंह बेटे के लिए प्रचार करने को लेकर भाजपा छोड़ सकते हैं।

कांग्रेसी भी खफा

कमलनाथ के आवास के बाहर प्रदर्शन
मध्य प्रदेश में सोमवार को विधानसभा चुनाव के लिए टिकट न मिलने से नाराज कांग्रेसी नेताओं और उनके समर्थकों का विरोध सोमवार को भी जारी रहा। शाजापुर जिले के शुजालपुर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मांग की कि इस सीट से रामवीर सिंह सिकरवार के स्थान पर योगेंद्र सिंह उर्फ बंटी को टिकट दिया जाए। इसके लिए राज्य इकाई प्रमुख कमलनाथ के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया गया। कांग्रेसी चंद्र गोपाल मलैया के समर्थकों ने होशंगाबाद सीट से मलैया को टिकट दिये जाने की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।

उम्मीदवार बदलने की मांग पर हंगामा
बड़नगर से मौजूदा कांग्रेस विधायक मुरली मोरवाल के समर्थकों ने मोरवाल को टिकट नहीं मिलने के बाद भोपाल में विरोध प्रदर्शन किया। नाराज कार्यकताओं ने बड़नगर से कांग्रेस उम्मीदवार राजेंद्र सिंह सोलंकी को बदलने की मांग की और इसके बाद टायरों में आग लगाकर विरोध जताया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भोपाल में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर प्रदर्शन किया।

Share:

Next Post

दीपावली से पहले रेलकर्मियों की बल्ले-बल्ले, रेलवे बोर्ड 4% बढ़ाया महंगाई भत्ता

Tue Oct 24 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। रेलवे बोर्ड (Railway Board) ने दीपावली (Diwali) से पहले अपने कर्मचारियों को तोहफा (gift to employees) दिया है। बोर्ड ने महंगाई भत्ता (dearness allowance) चार फीसदी बढ़ाने की घोषणा (Announcement increasing four percent) की है। अब रेलकर्मियों का महंगाई भत्ता बढ़कर मूल वेतन का 46 प्रतिशत हो जाएगा। पहले कर्मचारियों को […]