बड़ी खबर राजनीति

उद्धव ठाकरे की BJP को नसीहत, कहा-‘बालासाहेब ने सिखाया है, दादागिरी कैसे निकालनी है

नई दिल्ली। महाराष्ट्र (Maharashtra) में हनुमान चालीसा पाठ पर खड़ा विवाद (Hanuman Chalisa Dispute) अब पूरी तरह से राजनीतिक रूप ले चुका है। सांसद नवनीत राणा (Navneet Rana) और विधायक रवि राणा (Ravi Rana) की गिरफ्तारी के सोमवार को महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी। बीजेपी के तीखे तेवर के बाद अब सीएम ठाकरे ने तीखे अंदाज में नसीहत दी है। उन्होंने कहा कि अगर हनुमान चालीसा का पाठ करना है तो घर आकर करिए लेकिन दादागिरी नहीं चलेगी।

सीएम ठाकरे ने हनुमान चालीसा विवाद के बीच विपक्षियों पर हमला बोलते हुए कहा कि घर आना है तो आओ, अगर अपने घर पर हनुमान चालीसा पढ़ने की आद नहीं है और मेरे घर आकर पढ़ना चाहते हैं तो आइए लेकिन इसका एक तरीका होता है. उन्होंने कहा कि दादागिरी नहीं चलेगी. हमें बाला साहेब ठाकरे ने सिखाया है कि दादागिरी को कैसे तोड़ना है।


मुख्यमंत्री ने कहा कि हर काम का एक तरीका होता है. दिवाली हो या दशहरा या फिर कोई अन्य त्योहार साधु महात्मा हमारे घर आते रहते हैं. जब बालासाहेब जिंदा थे, मां साहेब जिंदा थी वे तब भी आते थे और आज भी आते हैं लेकिन जब भी कोई आता है तो ठीक प्रकार से सूचना देता है।

हमें दादागिरी निकालना आता है
उन्हंने सांसद नवनीत राणा का नाम लिए बिना कहा कि अगर आप मेरे घर आना चाहते हैं तो आइए. आपका सत्कार होगा लेकिन अगर दादागिरी के साथ आ रहे हैं तो शिवसेना प्रमुख ने हिंदुत्व के पाठ में हमें यह भी सिखाया है कि दादागिरी कैसे निकाली जाती है।

अपने ऊपर उठ रहे हिंदुत्व के सवाल पर उन्होंने कहा कि बहुत दिनों से लोग बोल रहे हैं कि मैंने हिंदुत्व को छोड़ दिया है. अरे मैंने क्या छोड़ा है. उन्होंने पूछा कि हिंदुत्व कोई धोती है क्या जिसे जब मन आया बांध लिया और जब मन आया छोड़ दिया।

घंटा बजाने वाला हिंदु नहीं चाहिए
बीजेपी पर निशाना साधते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि आप लोग हिंदुत्व के बारे क्या सिखाएंगे. मुझे बालासाहेब ठाकरे ने हिंदुत्व के पाठ में सिखाया है कि मुझे मंदिर में घंटा बजाने वाला हिंदू नहीं बल्कि आतंकियों से बचाने वाला हिंदू चाहिए. उन्होंने कहा कि राम मंदिर आपने नहीं बल्कि कोर्ट के आदेश पर बन रहा है।

उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में जो नकली हिंदुत्व वाले लोग आ गए हैं. जो यह सोचते हैं कि तेरी कमीज ज्यादा भगवा है या मेरी कमीज ज्यादा भगवा है ऐसे हिंदुत्व वालों लोगों का समाचार तो हमें लेना ही पड़ेगा. उन्होंने कहा कि हम घंटाधारी हिंदुत्व नहीं बल्कि गदाधारी हिंदुत्व का पालन करते हैं और मैं जल्द ही एक रैली करूंगा और सबका समाचार लिया जाएगा।

Share:

Next Post

जल्द Elon Musk का होगा Twitter, 43 अरब डॉलर के ऑफर को बोर्ड ने दी मंजूरी

Tue Apr 26 , 2022
नई दिल्ली। दुनिया के सबसे अमीर शख्स (world’s richest man) एलन मस्क (Elon Musk) का ट्विटर को खरीदने का सपना साकार होता नजर आ रहा है. टेस्ला के सीईओ की ओर से अमेरिकी माइक्रोब्लॉगिंग साइट (American microblogging site) को 43 अरब डॉलर में खरीदने का ऑफर दिया गया था. ट्विटर के बोर्ड ने उनके इस […]