टेक्‍नोलॉजी

महिला दिवस पर लॉन्च किया ‘हर-सर्कल’ हिंदी एप, यहां जानें कैसे पहुंचाएगा लाभ

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी ने ‘हर-सर्कल’ हिंदी एप को लॉन्च किया। यह महिलाओं के लिए एक खास प्लटफॉर्म है, जो महिला सशक्तिकरण के लिए काम करता है। एक वर्ष पूर्व अंग्रेजी भाषा में लॉन्च किए गए इस प्लेटफॉर्म ने पहले ही वर्ष में 4 करोड़ 20 लाख से अधिक लोगों तक अपनी पहुंच बनाई है। यह एप गूगल प्ले स्टोर और आईओएस एप स्टोर पर निःशुल्क उपलब्ध है।

महिलाओं के बीच खासा लोकप्रिय
गौरतलब है कि भारत में महिलाओं के बीच यह तेजी से बढ़ता डिजिटल प्लेटफॉर्म है। ‘हर-सर्कल’ हिंदी एप के लॉन्च के मौके पर नीता अंबानी ने कहा कि किसी भी क्षेत्र और भाषा की महिलाओं के लिए यह एक उभरता हुआ प्लेटफॉर्म है। उन्होंने कहा कि मैं चाहती हूं कि हमारी पहुंच इसी प्रकार से बढ़ती रहे। यही वजह कि अधिक से अधिक महिलाओं तक उनकी भाषा में पहुंचने के लिए, इस एप को हिंदी में लॉन्च कर रहे हैं। नीता अंबानी ने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि हिंदी एप को भी उतना ही प्यार हासिल होगा, जितना अब तक अंग्रेजी प्लेटफॉर्म को मिला है।

रोजगार के अवसर दिलाने में मदद
नीता अंबानी ने अपने बयान में कहा हर-सर्कल ने डिजिटल नेटवर्क का इस्तेमाल करते हुए हजारों महिलाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा किए हैं। इस पर पेशेवर मेकअप आर्टिस्ट, फ़ूड स्टाइलिस्ट, फिटनेस ट्रेनर, डॉग ट्रेनर, रेडियो जॉकी जैसे करियर के बारे में बेहतरीन जानकारियां मौजूद हैं। उन्होंने बताया कि इस नेटवर्क को करीब 30,000 पंजीकृत उद्यमियों ने समर्थन दिया है।


महिलाओं को मिल रही चिकित्सीय सेवा
‘हर-सर्कल’ हिंदी के लॉन्च के मौक पर जारी किए गए बयान के मुताबिक, यह महिलाओं से संबंधित सामग्री प्रदान करने के लिए एक वन-स्टॉप डेस्टिनेशन के रूप में डिजाइन किया गया है। नेटवर्क के जरिए महिलाओं को चिकित्सीय सुविधाएं भी मुहैया कराई जा रही हैं। इसके तहत महिलाएं सर एचएन रिलायंस अस्पताल के चिकित्सा और विशेषज्ञों के नेटवर्क पर मानसिक स्वास्थ्य, शारीरिक फिटनेस, त्वचा की देखभाल, स्त्री रोग संबंधी परामर्श ले सकती हैं। फिटनेस और पोषण, प्रजनन क्षमता, गर्भावस्था के साथ-साथ वित्तिय जरूरतों के लिए पर्सनलाइज्ड ट्रैकर्स का 1.50 लाख से अधिक लोगों ने मुफ्त इस्तेमाल किया है।

सवाल पूछने के लिए स्वतंत्रता
एप का सोशल नेटवर्किंग हिस्सा केवल महिलाओं के लिए है, जिससे कि वे बिना किसी हिचकिचाहट या संकोच के साथियों अथवा विशेषज्ञों से सवाल पूछ सकें। विशेषज्ञों से किसी भी तरह के निजी सवाल पूछने और उनके जवाब पाने के लिए हर-सर्कल में महिलाओं के लिए एक गोपनीय चैट रूम की भी व्यवस्था है। इसमें रिलायंस के हेल्थ, वेलनेस, एजुकेशन, एंटरप्रेन्योरशिप, फाइनेंस और लीडरशिप के विशेषज्ञ सवालों के जवाब देते हैं। यही नहीं इस मंच के सहारे बहुत से डिजिटल पाठ्यक्रम की पढ़ाई भी की जा सकती है।

Share:

Next Post

महिलाएं चाहती हैं पुरुष जरूर जानें उनके ये 'सीक्रेट्स', इन संकेतों में छिपे हैं राज

Tue Mar 8 , 2022
नई दिल्ली: आपने पुरुष के मुंह से जरूर सुना होगा कि महिलाओं को समझना नामुमकिन है. दरअसल, महिलाएं पुरुषों के तुलना में अपनी फीलिंग्स को जाहिर करने से कतराती हैं. ऐसे में आप किसी महिला को खुश करना चाहते हैं तो आपको कुछ बातों को जानना बेहद जरूरी है. तो चलिए हम कुछ ऐसे सीक्रेट्स […]