• img-fluid

    हरदा ब्लास्ट: पीड़ित परिवारों ने की जल्द सर्वे की मांग, धमाके के बाद पूरी तरह से जर्जर हो गए मकान

  • February 10, 2024

    हरदा: मध्यप्रदेश के हरदा पटाखा फैक्ट्री (Harda Firecracker Factory) में लगी आग थमने के बाद अब चारों तरफ तबाही के मंजर नजर आ रहा है. इस हादसे में कई परिवार के परिवार ही तबाह हो गए हैं. हादसे में मरने वालों की संख्या 13 हो गई है. वहीं अब पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट (Blast in firecracker factory) के बाद में पास में रहने वाले कॉलोनी वासियों (colony residents) को अन्य जगहों पर शिफ्ट किया जा रहा है. दरअसल मंगलवार को हुए पटाखा फैक्ट्री में धमाके के बाद आसपास के मकान पूरी तरह से जर्जर हो गए है. इसे लेकर अब पीड़ित परिवार सरकार से गुहार लगा रहे हैं कि जल्द सर्वे कर उन्हें राहत राशि प्रदान करें.

    वहीं पीड़ित परिवार ने एक सदस्य अर्पित सेन ने कहा कि अभी हम जर्जर घर का सामान खुले में खेत में रख रहे हैं, रात को रिश्तेदार के घर रुकते हैं. हमारे घर में सब कुछ जल गया है. हमें अभी सरकार की तरफ से कोई मदद नहीं मिली है, कागजी कार्रवाई चल रही है.


    वहीं हरदा में पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट के मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने राज्य सरकार को नोटिस भेजा है. आयोग ने राज्य के पुलिस प्रमुख को भी नोटिस जारी किया है. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने अपने एक बयान में कहा कि एक कथित वीडियो में लोगों के शव सड़कों और खेतों में बिखरे हुए दिखाई दे रहे हैं. आयोग ने चार सप्ताह के भीतर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है.

    दरअसल मंगलवार को मध्य प्रदेश के हरदा में स्थित पटाखा फैक्ट्री में हुए भीषण विस्फोट से करीब 13 लोगों की मौत और 200 से अधिक लोगों के घायल हो गए थे. इस हादसे के गुनहगार और फैक्ट्री संचालक अग्रवाल बंधुंओं समेत एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. यहां पर संचालकों ने फैक्ट्री में क्षमता से अधिक मात्रा में बारुद रखा था, यही नहीं फैक्ट्री में फायर सेफ्टी की कोई व्यवस्था नहीं थी. धमाका इतना तेज था कि आसपास का पूरा क्षेत्र बर्बाद हो गया.

    Share:

    ओवैसी याद रखें कि इस देश में रहना है तो जय श्रीराम कहना होगा...संसद में बोली सांसद नवनीत राणा

    Sat Feb 10 , 2024
    नई दिल्ली। संसद (Parliament) में आज अयोध्या के राम मंदिर (Ram temple of Ayodhya) को लेकर सरकार के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा (Discussion on the government’s motion of thanks) हुई। नियम 193 के तहत लोकसभा में बीजेपी सांसद ने अलग-अलग अंदाज में राम भक्ति और राम मंदिर पर भाषण दिया। इस दौरान बीजेपी सांसद नवनीत […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved