बड़ी खबर

एनडीए को परिवारवाद समाप्त करने की शुरुआत अपने घर से करनी चाहिए : राजद नेता तेजस्वी यादव


पटना । राजद नेता तेजस्वी यादव (RJD Leader Tejaswi Yadav) ने कहा कि एनडीए (NDA) को अपने घर से (From its Own Home) परिवारवाद समाप्त करने की शुरुआत करनी चाहिए (Should Start Ending Nepotism) । राजद नेता तेजस्वी यादव ने मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के उस बयान पर पलटवार किया जिसमें अमित शाह ने कहा था कि 2024 में एनडीए की सरकार बनते ही बिहार से जातिवाद और परिवारवाद को समाप्त कर देंगे।


पटना में मंगलवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि उनका यह बयान हास्यास्पद है। इसके भी दो कारण हैं। पहला कि उनकी सरकार बनने नहीं जा रही है और दूसरा पहले अपने घर से तो शुरुआत करें। उनके दल में परिवारवाद वाले कौन लोग हैं? हमने तो लिस्ट भी जारी कर दी है, आप सभी ने देखा है। पहले अपने दल और अपने घर से शुरू करें।

शाह के इंडी गठबंधन की सरकार बनने पर पीएम की उम्मीदवारी पर तेजस्वी ने कहा कि यह तो मान लिया न कि इंडी गठबंधन की जीत हो रही है। हमारी सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि इस बार बिहार में इन लोगों की हालत बहुत खराब है। बिहार से एनडीए का सफाया हो चुका है और ये लोग पूरी तरीके से घबराए और बौखलाए हुए हैं।

उन्होंने कहा कि कर्नाटक में ढाई हजार बहनों का शोषण हुआ और वह शोषण करने वाला इन्हीं का साथी है और अब पता चल रहा है कि वह जर्मनी फरार हो गया। इससे पहले महिला पहलवानों के साथ शोषण, इन सभी मामलों पर प्रधानमंत्री चुप हैं। मणिपुर में जिस महिला के साथ अत्याचार हुआ उस पर भी प्रधानमंत्री चुप रहे।

Share:

Next Post

भारत के नए नौसेना प्रमुख का कार्यभार संभाला दिनेश कुमार त्रिपाठी ने

Tue Apr 30 , 2024
नई दिल्‍ली । एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी (Admiral Dinesh Kumar Tripathi) ने मंगलवार को भारत के नए नौसेना प्रमुख का (As India’s New Navy Chief) कार्यभार संभाल लिया (Takes Charge) । इससे पहले संचार और इलेक्ट्रॉनिक युद्ध विशेषज्ञ दिनेश कुमार त्रिपाठी नौसेना उप प्रमुख के रूप में कार्यरत थे। वह भारतीय नौसेना के 26वें नौसेना […]