बड़ी खबर

दिल्ली में हिंसा के बाद अलर्ट पर हरियाणा, आज शाम 5 बजे तक 3 जिलों में मोबाइल इंटरनेट बंद

चंडीगढ़ । हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दिल्ली में किसान आंदोलन के दौरान हुई हिंसा के बाद मंगलवार की शाम हाई पावर कमेटी की बैठक बुलाई जिसमें मुख्य सचिव विजय वर्धन, गृह सचिव राजीव अरोड़ा ,और पुलिस महानिदेशक मनोज यादव समेत आला अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में सरकार ने दिल्ली से सटे जिलों- सोनीपत, पलवल और झज्जर में आज बुधवार की शाम पांच बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद करने का फैसला लिया गया। इस दौरान केवल वॉइस कॉल ही एक्टिवेट रहेगी। सरकार के आदेशों के बाद तुरंत प्रभाव से इंटरनेट सेवाएं बन्द कर दी गई।


सरकार ने साफ किया कि अफवाहों और गलत सूचना के फैलने को रोकने के लिए यह सेवाएं बन्द की गई हैं। दिल्ली में हुई घटना के बाद सभी जिला प्रशासन और पुलिस को हाई अलर्ट पर रहने के दिए गए निर्देश दिए गए हैं। दिल्ली से सटे जिलों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को चंडीगढ़ मुख्यालय के संपर्क में रहने के निर्देश दिए गए हैं।

Share:

Next Post

तनाव से हैं परेंशान तो इन चीजों का सेवन फायदेमंद

Wed Jan 27 , 2021
आधुनिक जिंदगी की जद्दोजेहद इतनी ज्यादा है कि हर किसी का तनावग्रस्त होना लाज़मी है। ऐसे में हम यही सोचते हैं कि तनाव दूर भगाने का कोई घरेलू इलाज नहीं है। शहरों में रहने वाले लोग इसके लिए मनोवैज्ञानिक डॉक्टर के पास इलाज कराते हैं लेकिन छोटे शहरों में रहने वाले लोगों के लिए यह […]