देश

इनेलो नेता नफे सिंह की हत्या पर बोले सीएम खट्टर, ‘हमलावरों को बख्शा नहीं जाएगा’

नई दिल्‍ली (New Delhi) । हरियाणा (Haryana) के बहादुरगढ में एक सनसनीखेज तरीके से इंडियन नेशनल लोकदल (Indian National Lok Dal) के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह (State President Nafe Singh) की हत्या (killing) कर दी गई. अब तक एक भी हमलावर नहीं पकडा जा सका है. नफे सिंह ने खुद की जान को लेकर खतरा बताया था लेकिन उनको सुरक्षा नहीं मिली थी. इस वारदात पर अब हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर सिंह खट्टर की प्रतिक्रिया आई है.

सीएम बोले- दोषी को बख्शा नहीं जाएगा
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, ‘INLD पार्टी के हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष श्री नफ़े सिंह राठी जी और श्री जय किशन के आकस्मिक निधन से स्तब्ध हूँ. शोकाकुल परिवारजनों के साथ मेरी गहरी संवेदनाएं हैं, इस कठिन समय में हम उनके साथ हैं. इस मामले में संलिप्त एक भी दोषी को बख़्शा नहीं जाएगा. पुलिस को आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ़्तार कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दे दिए गए हैं. ईश्वर से प्रार्थना है कि वे दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दें.’


कार का दरवाजा चीरकर आर-पार हो गई गोलियां
चार अज्ञात हमलावारों ने नफे सिंह की फार्च्यूनर पर गोलियों की बारिश कर दी थी और करीब पचास से ज्यादा गोलियां चलाई. कार की अगली सीट पर बैठे नफे सिंह राठी की मौके पर ही मौत हो गई. उनको पीठ गर्दन और पेट में गोलियां लगी . कई गोलियां कार का दरवाजा चीरकर आरपार हो गई. हमला बहादुरगढ में बराही फाटक के पास हुआ. नफे सिंह अपने सुरक्षाकर्मियों के साथ जा रहे थे तभी उन पर हमला हुआ.

बेटे ने उठाए सवाल
हमलावर एक आई10 गाडी में सवार होकर आए और ठीक बगल से गोलियां चलाई. इस दौरान तीन सुरक्षाकर्मियों को भी गोलियां लगी, नफे सिंह के एक साथी की भी मौत हो गई. बहादुरगढ से दो बार के विधायक नफे सिंह के बेटे जीतेंद्र का कहना है कि उसके पिता ने सुरक्षा को लेकर खतरा जताया था और खुद सीएम से मिलेकर सुरक्षा मांगी थी. उधर पुलिस से लेकर गृहमंत्री का कहना है कि हमलावरों के बारे में ठोस सुराग मिले है और जल्द ही गिरफ्तारी होगी.इंडियन नेशनल लोकदल के नेताओं ने भी नफे सिंह को वक्त पर सुरक्षा ना मुहैया कराए जाने को लेकर सवाल उठाए. मामला सियासी तौर पर भी तूल पकड रहा है.

केजरीवाल का पोस्ट
इस घटना को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा सरकार को निशाने पर लिया है. केजरीवाल ने कहा, ‘हरियाणा में सरेआम हुई गोलीबारी में इनेलो नेता नफ़े सिंह जी की मौत बेहद दुखद है.उनके परिजनों व समर्थकों के प्रति मैं संवेदनाएँ व्यक्त करता हूं.बीजेपी ने हरियाणा की कानून व्यवस्था को बर्बाद कर दिया है. पुलिस को बदमाश पकड़ने के काम में लगाना था लेकिन बीजेपी ने हरियाणा की पुलिस को किसानों को रोकने के लिए बॉर्डर पर लगा रखा है.’

Share:

Next Post

अडानी ग्रुप का इलेक्ट्रिक यात्री वाहनों में उतरने की योजना, उबर बन सकता है पार्टनर

Mon Feb 26 , 2024
नई दिल्‍ली (New Dehli)। मार्केट कैपिटल (market capital )के लिहाज से भारत का तीसरा सबसे बड़ा बिजनेस(third largest business) घराना अडानी ग्रुप की नजरें अब इलेक्ट्रिक कारों (electric cars)पर हैं। इस सेक्टर में एंट्री के लिए अडानी ग्रुप (Adani Group)उबर टेक्नोलॉजीज के साथ एक रणनीतिक साझेदारी(strategic partnership) पर काम कर रहा है। इसका उद्देश्य उबर […]