बड़ी खबर

हरियाणा के मंत्री अनिल विज का तंज, बोले- अन्ना आंदोलन को धोखा देकर हुआ आम आदमी पार्टी का जन्म


नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (AAM Admi Party) नेता भगवंत मान के पंजाब के सीएम बनने पर बीजेपी नेता अनिल विज ने पार्टी पर तंज कसा है. हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने आप संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह पार्टी अन्ना आंदोलन के दौरान किए गए धोखे से जन्मी है. आम आदमी पार्टी पर हमला बोलते हुए अनिल विज (Anil Vij) ने कहा कि अन्ना हजारे आंदोलन के लिए बैठे थे, लेकिन इन्होंने राजनीतिक महत्वाकांक्षाएं रखकर आंदोलन की आड़ में संगठन बना लिया.

‘हिंदुस्तान’ की खबर के मुताबिक आप पर तंज कसते हुए हरियाणा के मंत्री (Haryana Minister) ने कहा कि ये लोग जैसा दिखते हैं, वैसे हैं नहीं. उन्होंने कहा कि पाार्टी जो कहती है वह करती नहीं है. भगवंत मान के पंजाब के सीएम बनने पर पार्टी पर तंज कसते हुए अनिल विज ने कहा कि ये पंजाब (Punjab) का फैसला है. लोगों ने इन्हें चुना है, अब देखते हैं कि वहां क्या होता है. बता दें कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के रिजल्ट के बाद भी बीजेपी नेता ने ‘आप’ पर तंज कसा था.


अनिल विज का ‘आप’ पर तंज
उन्होंने कहा था कि केजरीवाल की पार्टी को दिल्ली की सड़कों पर शराब बेचने की कला में महारत हासिल है. उन्होंने ये भी कहा था कि ‘आप’ की इसी कला की पंजाब के लोगों ने सराहना की है. अनिल विज ने पंजाब को लेकर कहा था कि राज्य में नशीली दवाओं का बड़ा व्यापार है, आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद पंजाब के हालात और भी बिगड़ जाएंगे. बता दें कि 117 सदस्यों वाली पंजाब विधानसभा में आम आदमी पार्टी ने 92 सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं सत्ताधारी दल कांग्रेस 18, गठबंधन की पार्टी शिरोमणि अकाली दल को 3, बीजेपी को 2 और बीएसपी और निर्दलीय को एक-एक सील मिली है.

‘AAP आंदोलन को धोखा देकर जन्मी पार्टी’
बुधवार को भगवंतत मान ने पंजाब के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले ली, जिसके बाद अनिल विज आम आदमी पार्टी पर हमलावर हैं. उन्होंने अरविंद केजरीवाल की पार्टी को धोखे से जन्मी पार्टी करार दे दिया. बता दें कि अन्ना हजारे ने साल 2011 में दिल्ली के इंडियागेट पर इंडिया अगेंस्ट करप्शन आंदोलन शुरू किया था. इस आंदोलन में अरविंद केजरीवाल समेत अन्य लोगों की भी बड़ी भूमिका रही थी. साल 2012 में अरविंद केजरीवाल ने अपने साथियों के साथ मिलकर आम आदमी पार्टी की स्थापना की और विधानसभा चुनाव लड़ा था. अब अनिल विज ने केजरीवाल की पार्टी को अन्ना आंदोलन को धोखा दकर जन्मी पार्टी बताया है.

Share:

Next Post

शादी के 10 दिन बाद ससुराल से प्रेमी के साथ भागी नई दुल्हन, जानें क्या है पूरा मामला

Sat Mar 19 , 2022
लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के देवरिया (Deoria) जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आय़ा है. जहां पर प्रेमिका को छोड़कर प्रेमी फरार हुआ तो वह उसके घर पहुंची गई. इस दौरान जब प्रेमिका घर में घुसी तो प्रेमी के परिवार वाले घर में ताला बंद कर मौके से फरार हो गए. हालांकि, […]