देश राजनीति

गरीबों के कल्याण के लिए कानून तोड़ने का अधिकार है : नितिन गडकरी

नागपुर। केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) अक्सर जनता के दिलों को छू लेने वाले बयान देते हैं1 एक बार फिर उन्‍होंने गरीबों के कल्याण के लिए कोई कानून बाधित (law obstructed) नहीं हो सकता और बाधित हो तो उसे तोड़ने का भी हमें अधिकार है।

नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने कहा कि महात्मा गांधी ने कहा था कि गरीबों के कल्याण के लिए अगर कानून को 10 बार तोड़ना पड़े तो भी उसे तोड़ा जाना चाहिए इसलिए हमें लोगों के लाभ के लिए कानून तोड़ने का अधिकार है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बयान दिया है कि हम मंत्री हैं, इसलिए हमें कानून तोड़ने का अधिकार है।



केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नीतिन गडकरी (Nitin Gadkari) अक्सर जनता के दिलों को छू लेने वाले बयान देते हैं। इस बार नागपुर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान गडकरी ने कहा कि ‘कोई भी कानून गरीब कल्याण में बाधक नहीं बन सकता। यदि कोई भी कानून गरीब कल्याण की राह में बाधक बनता है तो सरकार को इसे तोड़ने या दरकिनार का पूरा अधिकार है. ऐसा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी भी कहते थे।

आपको बता दें कि एक कार्यक्रम के दौरान गडकरी (Nitin Gadkari) ने कहा कि ‘मैं हमेशा अधिकारियों से कहता हूं कि आप जो कहेंगे, सरकार उसके अनुसार सरकार काम नहीं करेगी। आपको केवल हां सर कहना है। आपको, हम जो कह रहे हैं, उसपर अमल करना होगा, उसे क्रियान्वित करना होगा। सरकार हमारे हिसाब से काम करेगी।

केंद्रीय मंत्री ने 1995 की एक घटना को याद करते हुए कहा कि ‘जब महाराष्ट्र में मनोहर जोशी मुख्यमंत्री थे, तब मैं अक्सर अधिकारियों से कहा करता था कि आपके हिसाब से सरकार नहीं चलेगी, सरकार हमारे हिसाब से चलेगी और हम जो कहेंगे उसका पालन करना होगा’

Share:

Next Post

Samsung के Fold 4 और Flip 4 आज होंगे लॉन्च, इतनी हो सकती है कीमत

Wed Aug 10 , 2022
नई दिल्ली: Samsung का साल का दूसरा सबसे बड़ा इवेंट Galaxy Unpacked 2022 आज यानी 10 अगस्त को होना है. इस इवेंट में Galaxy Z Fold 4 और Samsung Galaxy Z Flip 4 लॉन्च होंगे. दोनों ही स्मार्टफोन Fold 3 और Flip 3 के सक्सेसर के रूप में आएंगे. कंपनी इस इवेंट को अपने आधिकारिक […]