खेल

खुद हैं चोटिल लेकिन देश का भविष्य संवारने में लगे हुए हैं ऋषभ पंत

नई दिल्ली: भारत के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत इस समय अपनी चोट से उबर रहे हैं. उनका पिछले साल दिसंबर में कार एक्सीडेंट हो गया था. इसके बाद वह लंबे समय से क्रिकेट से दूर हो गए हैं. वह इस समय नेशनल क्रिकेट एकेडमी में अपनी चोट पर काम कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने अंडर-16 कैम्प में हिस्सा ले रहे बच्चों से मुलाकात की.

बीसीसीआई ने पंत की इन बच्चों के साथ बात करते हुए फोटो शेयर की है. पंत के लेगामेंट की सर्जरी हुई है. इसी कारण वह आईपीएल में भी नहीं खेल रहे हैं. वह आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी नहीं खेल पाएंगे. उनका इसी साल भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले वनडे विश्व कप में भी खेलना मुश्किल है.

बांटा अपना अनुभव
बीसीसीआई ने जो फोटो अपने ट्विटर पर शेयर की है उसमें पंत कुर्सी पर बैठे हुए हैं और उनके दाएं पैर में नीले रंग की पट्टी बंधी हुई है. वह इस दौरान बच्चों से बातें कर रहे हैं. बीसीसीआई ने ट्विटर पर लिखा है कि बैंगलुरू के एनसीए में अंडर-16 हाई परफॉर्मेंस कैम्प में हिस्सा ले रहे बच्चों को पंत से बात करने का मौका मिला.


बीसीसीआई ने बताया कि पंत ने बच्चों से क्रिकेट, जीवन और कड़ी मेहनत को लेकर बात की और अपना एक्सपीरियंस शेयर किया.

दिल्ली को किया सपोर्ट
पंत अब अपनी चोट से धीरे-धीरे उबर रहे हैं. उन्हें हाल ही में आईपीएल में अपनी टीम दिल्ली कैपिटल्स को सपोर्ट करते देखा गया था. इसके लिए वह दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में पहुंचे थे और अपनी टीम से मुलाकात की थी.

हाल ही में पंत ने एक वीडियो भी शेयर किया था जिसमें वह बैसाखी के सहारे से चल रहे थे लेकिन फिर उन्होंने बैसाखी फेंक दी थी. पंत की वापसी का सभी को इंतजार है. उनके फैंस चाहते हैं कि वह जल्दी से जल्दी वापसी करें और मैदान पर लौटें. पंत का हालांकि दिसंबर-जनवरी से पहले मैदान पर वापस लौटना संभव नहीं दिख रहा है.

Share:

Next Post

हर वर्ग के उत्थान के लिए संकल्पबद्ध रूप से कार्य कर रही है राजस्थान सरकार : शाले मोहम्मद

Tue May 9 , 2023
बीकानेर । अल्पसंख्यक मामलात मंत्री (Minority Affairs Minister) शाले मोहम्मद (Shale Mohammad) ने कहा कि राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) हर वर्ग के उत्थान के लिए (For the Upliftment of Every Class) संकल्पबद्ध रूप से कार्य कर रही है (Is Working Determinedly) । गत साढ़े चार वर्षों में शिक्षा, स्वास्थ्य सहित समस्त क्षेत्रों में ऐतिहासिक निर्णय […]