भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

बारिश के बाद चटख धूप से बिगड़ रही सेहत

  • राजधानी में बढ़ रहे हैं वायरल फीवर के मरीज

भोपाल। बारिश के बाद चटख धूप से बिगड़ रही सेहत, वायरल फीवर के मरीज बढ़ रहे हैं। पिछले चार दिन से बारिश बंद है और धूप सेहत बिगाड़ रही है। बच्चों से लेकर बड़े सभी धूप में निकलने पर बीमार पड़ रहे हैं। जिसके चलते माधव डिस्पेंसरी में बुखार, उल्टी, दस्त, सर्दी, जुकाम के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। हमीदिया और जेपी अस्पताल की ओपीडी में हजारों मरीज पहुंच रहे हैं, जिसमें सर्वाधिक मरीज मेडिसिन विभाग में पहुंचे। बारिश के बाद गर्मी से लोगों को राहत मिली थी। इसी बीच पिछले चार दिन से सुबह से ही कड़ी धूप हो रही है। उसका खराब असर लोगों की सेहत पर पडऩे लगा है। लोग सर्दी-जुकाम के साथ ही बुखार से पीडि़त हो रहे हैं। बारिश बंद होने के बाद एकाएक धूप होने से सेहत बिगड़ रही है। इस लिए इन दिनों अस्पताल में ऐसे में मरीजों की संख्या काफी बढ़ गई है। अस्पतालों में पर्ची काउंटर पर सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक मरीज और तीमारदारों की कतरा लग रही है। चिकित्सकों को दिखाने के बाद जांच के लिए अधिकांश लोग लैब पर दिख रहे हैं। नमूने देने के लिए लंबी लाइन लग रही है। वहीं, दवा काउंटर पर भी मरीजों की भीड़ लग रही है। चिकित्सकों का कहना था कि यह मौसम का उतार चढ़ाव है। इसमें धूप और बारिश के पानी से बचाव बहुत ही जरूरी है।


आंख की बीमारी के भी शिकार
मौसम में बदलाव होने के कारण लोग आंख की बीमारी के भी शिकार हो रहे हैं। बारिश के पानी केे कारण आंख में जलन, खुजली और पानी आने जैसी समस्या हो रही है। इस प्रकार के मरीज बढ़े हैं। चिकित्सकों का कहना है कि बारिश का पानी नुकसानदेह है। इस लिए जहां तक हो सके, इससे बचाव करें। लंबे अंतराल के बाद बारिश हुई है। इसके बाद मौसम खुल गया और कड़ी धूप होने लगी। बारिश के बाद धूप से गर्मी और बढ़ गई है। ऐसे में बुखार, जुकाम, बच्चों में उल्टी-दस्त के साथ बुखार तेजी से फैल रहा है।

Share:

Next Post

नवंबर में भाजपा संगठन में होंगे बड़े बदलाव

Thu Sep 1 , 2022
मिशन 2023 के मद्देनजर पार्टी बनवा रही परफॉर्मेंस रिपोर्ट भोपाल। मप्र में 2023 के विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने संगठन का मजबूत करने की कवायद शुरू कर दी है। नवंबर में भाजपा संगठन में बड़े बदलाव की तैयारी की जा रही है। इसके तहत डेढ़ दर्जन जिलाध्यक्षों के बदले जाने की तैयारी चल रही […]