भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

अफसरों ने थर्ड जेंडरों के साथ किया अन्याय

  • आउट सोर्स पर नौकरी पर रखा, प्रताडि़त कराया, भगाया
  • मुख्यमंत्री की भावनाओं का भी नहीं रखा ख्याल

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने थर्ड जेंडरों को भी समाज में उचित स्थान देने की मंशा से सरकारी नौकरियों में भर्ती की पहल शुरू की थी, लेकिन सामाजिक न्याय विभाग के अफसरों ने मुख्यमंत्री की मंशा पर भी पानी फेर दिया है। सामाजिक न्याय विभाग के अफसरों ने मुख्यमंत्री को खुश करने के लिए आठ महीने पहले दो थर्ड जेंडरों को आउट सोर्स के जरिए नौकरी पर रखा। फिर कार्यालय में दूसरे कर्मचारियों के जरिए प्रताडि़त कराया, जिससे वे नौकरी छोड़कर चले गए।
प्रदेश में थर्ड जेंडरों बदहाली की स्थिति में है। कुछ थर्ड जेंडरों ने कोरोना काल में पीडि़त लोगों के लिए राशन की व्यवस्था करने में मदद भी की थी। हालांकि कोरोना काल में इनका घर-घर जाकर बधाई देेने का काम बंद हो गया था, तो इनके सामने रोजी रोटी का संकट आ गया था। जब यह मामला मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तक पहुंचा तो उन्होंने थर्ड जेंडरों को सस्ता राशन देने और समाज में स्थान दिलाने के लिए पढ़े लिखों को नौकरी देने की प्रक्रिया शुरू करने की पहल की थी। सामाजिक न्याय विभाग के अफसरों ने सरकार केा खुश करने के लिए आनन-फानन में आउट सॉर्स कंपनी के जरिए भोपाल के मंगलवारा में रहने वाले दो थर्ड जेंडरों को सामाजिक न्याय संचालनालय में नौकरी पर रखवाया। कार्यालय में इनके बैठने की व्यवस्था अलग से कराई गई। गर्मी के सीजन में इन्हें पंखा भी नहीं दिया गया। दूसरे कर्मचारियों ने इनके साथ भेदभाव भी किया। जब इसकी शिकायत अफसरों से की तो उन्होंने भी अनसुना किया और कर्मचारियों का साथ दिया। कार्यालय में भेदभाव और प्रताडऩा से तंग आकर आखिरकार दोनों थर्ड जेंडरों ने नौकरी छोड़ दी। एक थर्ड जेंडर ने बताया कि उन्हें आखिरी कार्य दिवस का वेतन भी नहीं दिया गया है।


थर्ड जेंडर आयोग फाइलों में दफन
सामान्य प्रशासन विभाग ने सरकारी भर्ती के आवेदनों में लिंग के लिए महिला पुरूष के अलावा तीसरे विकल्प के रूप में थर्ड जेंडर को शामिल करने के आदेश जारी कर दिए हैं। इसके बावजूद भी विभागों ने इस पर कोई अलम नहीं किया है। अफसरों की कोताही की वजह से थर्ड जेंडर आयोग का गठन भी फाइलों में दफन है।

Share:

Next Post

बारिश के बाद चटख धूप से बिगड़ रही सेहत

Thu Sep 1 , 2022
राजधानी में बढ़ रहे हैं वायरल फीवर के मरीज भोपाल। बारिश के बाद चटख धूप से बिगड़ रही सेहत, वायरल फीवर के मरीज बढ़ रहे हैं। पिछले चार दिन से बारिश बंद है और धूप सेहत बिगाड़ रही है। बच्चों से लेकर बड़े सभी धूप में निकलने पर बीमार पड़ रहे हैं। जिसके चलते माधव […]