विदेश

इंडोनेशिया में स्वास्थ्यकर्मी ने कोरोना संक्रमित के साथ बनाए समलैंगिक संबंध


इंडोनेशिया (Indonesia) के एक अस्पताल में एक अजीब मामला सामने आया है। यहां पुरुष नर्स (Health worker) ने कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए अपनी पीपीई किट उतार दी। इस बात को खुद पुरुष नर्स ने पुलिस के सामने स्वीकार किया है।

ये खुलासा तब हुआ जब कोरोना पीड़ित ने ट्विटर पर अपनी बातें शेयर कर दीं। उसने कहा कि किसी बहाने से उसे टॉयलेट में बुलाया गया था। उसने पुरुष नर्स और उसके बीच व्हाट्सएप चैट का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया। इसके बाद मामला सामने आया और पुरुष नर्स को निलंबित कर दिया।

उस संक्रमित व्यक्ति ने पुरुष नर्स से मुलाकात के दौरान जमीन पर पड़ी हुई पीपीई किट की फोटो शेयर की। पोस्ट के बाद तेजी से सोशल मीडिया पर पोस्ट फैल गई और पुरुष नर्स के साथ उस अस्पाताल की भी पहचान कर ली गई। इंडोनेशिया के नेशनल नर्सेज एसोसिएशन के एसेप गनवान ने माना कि एक स्वास्थ्यकर्मी और कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति विस्मा एटलेट के बीच समलैंगिक संबंध बने।

वहीं कोविड-19 टेस्ट में निगेटिव आने के बाद पुरुष नर्स को पुलिस को सौंप दिया गया, जिस पर आगे की कानूनी कार्रवाई होगी। अभी रोगी अस्पताल में ही है क्योंकि उसका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। इंडोनेशिया में अगर पुरुषों को अश्लीलता कानून के तहत दोषी पाया जाता है तो उन्हें कम से कम दस साल तक की जेल की सजा का सामना करना पड़ सकता है। इस मामले में ट्विटर पोस्ट के आधार पर पुरुष नर्स और मरीज पर मुकदमा चलाया जा सकता है।

Share:

Next Post

China : प्रमुख कोरोना वायरस विशेषज्ञ का दावा, बताया COVID-19 की दूसरी लहर के बारे मे

Thu Dec 31 , 2020
बीजिंग । ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के मिलने से मचे हड़कंप के बीच चीनी कोरोना वायरस विशेषज्ञ ने अपने देश में एक और कोविड-19 के प्रकोप की आशंका को खारिज कर दिया है। विशेषज्ञ का दावा है कि हमारे देश में कोरोना की दूसरी लहर का आना ‘लगभग असंभव’ है। विशेषज्ञ ने […]