देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

चुनाव से पहले भोपाल में हवाला कारोबारी के यहां से कैश बरामद

भोपाल (Bhopal)। राजधानी भोपाल () के भोपाल के अशोका गार्डन स्थित पंथ नगर (Panth Nagar at Ashoka Garden) में गुरुवार देर रात व्यापारी कैलाश खत्री के घर पर पुलिस ने दबिश दी है। कार्रवाई के दौरान करीब 30 लाख रुपये से ज्यादा कैश मिला है। पुलिस के मुताबिक, कैलाश हवाला कारोबार से जुड़ा है। उसकी निशानदेही पर तीन अन्य लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।



पंथ नगर निवासी कैलाश खत्री 2006 से मनी एक्सचेंज का काम कर रहे हैं। वे कटे-फटे नोट बैंक बदलने का काम भी करते हैं। साल 2020 तक उन्होंने पंजाब नेशनल बैंक से नोट बदलवाए। इसके बाद जब पंजाब नेशनल बैंक ने नोट बदलने बंद कर दिए, तो उन्होंने अपने घर में नए और पुराने नोट दीवान में रख लिए और फिर वह दिल्ली, मुंबई जाकर नोट बदलवाने लगे। पुलिस को मुखबिर से इसकी खबर मिली तो गुरुवार रात उनके घर पर दबिश दी। कैलाश खत्री के पास एक रुपये से लेकर 500 रुपये तक के कटे-फटे नोट बरामद हुए हैं। इसके साथ ही नए नोट भी मिले हैं। पुलिस के मुताबिक फिलहाल नोटों की गिनती की जा रही है।

Share:

Next Post

MP: सपने में दर्शन, फिर 320 फीट ऊंचे पहाड़ पर लगे पेड़ से निकले भगवान परशुराम

Fri May 10 , 2024
दमोह। दमोह (Damoh) जिले में भगवान परशुराम (Lord Parshuram) का एकमात्र मंदिर (Temple) परशुराम टेकरी पर है। यहां विराजमान भगवान परशुराम मंदिर में आने वाले भक्तों की संतान प्राप्ति (Having Child) की मनोकामना पूर्ण (Wish Fulfilled) करते हैं। भगवान की प्रतिमा 320 फीट ऊंचे पहाड़ पर बरिया के पेड़ के नीचे खुदाई के दौरान सपना […]