बड़ी खबर मनोरंजन

अभिनेता सुशांत मामले में आज उच्चतम न्यायालय में सुनवाई

नयी दिल्ली । उच्चतम न्यायालय अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की एकीकृत जांच संबंधी नयी याचिका पर गुरुवार को सुनवाई करेगा। मुख्य न्यायाधीश शरद अरविंद बोबडे की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय खंडपीठ भारतीय जनता पार्टी के नेता एवम् वकील अजय अग्रवाल की याचिका पर कल सुनवाई करेगी। खंडपीठ में न्यायमूर्ति ए एस बोपन्ना और न्यायमूर्ति वी रमासुब्रमण्यम नहीं है।

श्री अग्रवाल ने अपनी जनहित याचिका में कहा है कि इस मामले की मुंबई पुलिस द्वारा की जा रही जांच के तरीके से पूरा देश स्तब्ध है और इसकी एकीकृत जांच कराया जाना जरूरी है। शीर्ष अदालत ने इससे पहले 30 जुलाई और सात अगस्त को इसी तरह की अलका प्रिया और मुंबई के कानून के छात्र द्विवेन्द्र दुबे की जनहित याचिकायें खारिज कर चुकी हैं।

गौरतलब है कि गत शुक्रवार को न्यायालय ने दुबे की याचिका यह कहते हुए खारिज कर दी थी कि मृतक के पिता ने इस मामले में खुद ही अदालत से गुहार लगाई है, इसलिए अन्य किसी के हस्तक्षेप की जरूरत नहीं है। वहीं, बतादें कि श्री अग्रवाल बोफोर्स तोप सौदा दलाली मामले में याचिकाकर्ता हैं।

Share:

Next Post

कांग्रेस एमएलए के आवास पर भीड़ का हमला , पुलिस फायरिंग में 1 की मौत

Wed Aug 12 , 2020
बेंगलुरु। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में कांग्रेस विधायक श्रीनिवास मूर्ति के आवास पर तोड़फोड़ की गई है। कुछ अज्ञात उपद्रवियों ने उनके घर की तोड़फोड़ की और आग लगा दी। भीड़ ने पुलिस पर भी पथराव किया । भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस ने फायरिंग की, जिसमें एक शख्स की मौत हो […]