img-fluid

अदालत में सुनवाई और इंदौर-देवास के बीच सडक़ों पर मौत, महाजाम में और 2 मौतें

July 03, 2025

इंदौर। बायपास (Bypass) पर लग रहे महाजाम (Mahajam) के कारण फिर से दो लोगों की मौत होने की जानकारी सामने आई है। शांति नगर ग्राम गारी पीपल्या निवासी 28 वर्षीय युवा धीरज चौधरी (Dheeraj Choudhary) पिता गणेश चौधरी की हृदयगति (heart rate) रुकने के कारण मौत हो गई। रात में तकलीफ होने पर परिवार वाले उन्हें इंदौर के बजाय देवास की तरफ लेकर गए, क्योंकि मांगलिया रेलवे क्रॉसिंग पर रोड बंद है। सिंगापुर टाउनशिप वाले रास्ते पर भी जाम लगा हुआ था, लेकिन उनकी रास्ते में ही मौत हो गई। वहीं मंत्री तुलसी सिलावट के विधानसभा क्षेत्र के पुवाड़ला हप्पा गांव के नियाज़ पटेल की भी अर्जुन बड़ौदा में महाजाम में फंसने के कारण हार्ट अटैक से मौत हो गई। उन्हें बड़ी मुश्किल से पहले देवास, फिर इंदौर के अपोलो अस्पताल लाया गया तो वहां डॉक्टरों ने कहा कि आपने आने में देर कर दी।

अब तक पांच मौतें
बायपास पर लग रहे महाजाम के कारण अब तक पांच लोगों की मौत होने की जानकारी सामने आ चुकी है। पूर्व में 2 दिन में ही तीन लोगों की मौत हो चुकी थी। अब यह दो और मौत सामने आई हैं। इन मौतों के लिए जिम्मेदारी लेने को कोई तैयार नहीं है। आगे से ऐसी घटना नहीं हो इसके लिए भी कोई पुख्ता व्यवस्था नहीं हो पाई है।

Share:

  • शहीदों के बलिदान का अपमान, फिर से दिखने लगे PAK सेलेब्स के अकाउंट्स तो भड़का AICWA

    Thu Jul 3 , 2025
    इस्‍लामाबाद। शहीदों के बलिदान का अपमान, फिर से दिखने लगे PAK सेलेब्स के अकाउंट्स तो भड़का AICWA पहलगाम हमले के बाद से पाकिस्तानी आर्टिस्ट्स (Pakistani Artists) की फिल्मों को भारत में बैन कर दिया गया। वहीं उनके इंस्टाग्राम अकाउंट भी भारत में दिखने बंद हो गए थे, लेकिन हाल ही में कुछ आर्टिस्ट्स के इंस्टाग्राम […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved