बड़ी खबर

आनंद मोहन की रिहाई मामले में जी कृष्णैया की पत्नी की याचिका पर SC में सुनवाई आज

पटना (Patna)। बिहार (Bihar) के पूर्व बाहुबली आनंद मोहन सिंह (Anand Mohan Singh) की रिहाई के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में दायर याचिका पर आज सोमवार (8 मई) को सुनवाई होनी है। आनंद मोहन (Anand Mohan) की रिहाई के बाद से लगातार बिहार सरकार (Bihar Government) निशाने पर है। इस रिहाई से एक तरफ नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और लालू यादव (Lalu Yadav) की मंशा पर सवाल उठाए जा रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर गोपालगंज के तत्कालीन डीएम जी कृष्णैया (G Krishnaiah) का परिवार भी इस रिहाई से खुश नहीं है।

जी कृष्णैया की पत्नी उमा देवी ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी. दायर की गई याचिका में फिर से आनंद मोहन को जेल भेजे जाने की मांग की है. इस याचिका को कोर्ट में स्वीकार कर लिया गया था. इस पर आज सुनवाई होनी है. याचिका से पहले उमा देवी ने सीधा कहा था कि आनंद मोहन की रिहाई इसलिए की गई है कि वोट मिल सके. नीतीश कुमार से भी अपील कर चुकी हैं कि इस फैसले को रद्द किया जाए।


व्यक्तिगत रूप से नहीं की अपील: उमा देवी
एक इंटरव्यू के जरिए जी कृष्णैया की पत्नी उमा देवी ने कहा था कि आनंद मोहन की रिहाई के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में उन्होंने व्यक्तिगत रूप से उन्होंने अपील नहीं की है बल्कि आईएएस अफसरों ने की है, लड़ाई वही लड़ रहे हैं. उमा देवी ने यह भी कहा है कि चीफ मिनिस्टर फील्ड में जाकर काम नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार को ऐसा निर्णय लेना चाहिए कि आईएएस और आईपीएस का मनोबल बढ़े।

27 अप्रैल को हुई थी आनंद मोहन की रिहाई
बिहार के बाहुबली और पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई 27 अप्रैल को हुई थी. सहरसा जेल में बंद थे. सुबह 6.15 बजे उनकी रिहाई हुई थी. हालांकि उन्हें कब जेल से बाहर भेज दिया गया यह किसी ने नहीं देखा था. जेल के बाहर समर्थक और मीडिया के पहुंचने के बाद जेल प्रशासन की ओर से कहा गया कि उन्हें 6.15 बजे रिहा कर दिया गया था।

तीन मई को थी बेटे की शादी
आनंद मोहन जेल से निकलने के बाद बिना किसी से मिले सीधे देहरादून चले गए थे. तीन मई को उनके बेटे और आरजेडी से विधायक चेतन आनंद की शादी थी. जेल से निकलने के बाद से सियासी गलियारे में बयानबाजी भी तेज है. अभी तक आनंद मोहन ने मीडिया से कोई बात नहीं की है. देहरादून में अपने बेटे की शादी में इंजॉय करते दिखे थे।

Share:

Next Post

भविष्य में सुप्रिया ही संभालेंगी NCP की कमान! शरद पवार के दावे में छिपे बड़े संकेत

Mon May 8 , 2023
मुंबई (Mumbai) । वरिष्ठ राजनेता शरद पवार (Sharad Pawar) ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (congress party) के कप्तान बने रहने का फैसला किया है। इसी बीच उन्होंने एक और बड़ा खुलासा कर दिया है कि बेटी सुप्रिया सुले (Supriya Sule) पार्टी प्रमुख नहीं बनना चाहती हैं। हालांकि, खबर है कि सीनियर पवार संकेत दे रहे हैं […]