इंदौर न्यूज़ (Indore News)

दुल्हन कि हुई सुनवाई, फरार दूल्हा माता-पिता, चार बहनों और बड़े पापा को उलझा गया


इंदौर। शादी के महज 12 दिनों बाद दुल्हन को धोखा देकर भागे दूल्हे के खिलाफ पुलिस ने केस रजिस्टर्ड कर लिया है। दूल्हे के अलावा उसके माता-पिता, चार बहनों, बड़े पापा पर भी पुलिस ने कार्रवाई की है। धाराएं बढ़ाकर जालसाजी का मामला भी दर्ज किए जाने की बात कही जा रही है।


बाणगंगा पुलिस ने बताया कि यूपी की रहने वाली सुशीला की शादी 1 दिसंबर को गोविंद नगर खारचा के रहने वाले मोहित के साथ हुई थी। शादी के 12 दिनों बाद मोहित प्रेमिका के साथ भाग गया। सुशीला ने हिम्मत नहीं हारी और पुलिस की शरण ली। इसके बाद पुलिस ने मोहित, उसके पिता हीरालाल, मां कुसुम, महादेव यादव, श्रीपाल यादव सहित मोहित की बहन मनीषा, भारती, भूमिका और काजल पर दहेज में 50 लाख लाने का दबाव बनाने की कार्रवाई की है। पुलिस ने एफआईआर में इस बात का भी जिक्र किया है कि मोहित और उसके घरवालों ने मोहित के पुराने अफेयर की बात छुपाई और दहेज के लिए सुशीला से शादी की। यह धोखाधड़ी भी है। आगे इसमें जालसाजी की कार्रवाई भी की जा सकती है।

Share:

Next Post

सोमवार को पढ़े शिव जी का रुद्राष्टकम, भोलेनाथ करेंगें कल्‍याण

Mon Feb 1 , 2021
आज सोमवार है और आज के दिन भगवान शिव की पूजा की जाती है। मान्यता है कि अगर सोमवार के दिन शिवजी की पूजा की जाए तो भोलेशंकर अपने भक्तों से प्रसन्न हो जाते हैं। ऐसा कहा जाता है कि भगवान शंकर अपने भक्तों से जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं इसलिए इन्हें आशुतोष भी कहा […]