बड़ी खबर

दक्षिणी राज्यों में लू चलने की आशंका, इन राज्‍यों में हो सकती है बारिश, जानिए मौसम का हाल

नई दिल्‍ली (New Delhi) । देश में मौसम (weather) का अलग-अलग रूप देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग (weather department) की मानें तो भारत (India) के दक्षिणी राज्यों (southern states) में हीटवेव (heatwave) चलने की आशंका है तो वहीं 10 अप्रैल को मध्य प्रदेश, विदर्भ, ओडिशा, तेलांगना और छत्तीसगढ़ में बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा 10 और 11 अप्रैल को देश के पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी होने के आसार हैं.

देश की मौसमी गतिविधियां
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश से दक्षिण तमिलनाडु तक रॉयलसीमा होते हुए एक ट्रफ/हवा का विच्छेदन निम्न स्तर पर बना हुआ है. वहीं उत्तर पूर्वी असम और आसपास के इलाकों में समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर तक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है.


इसके अलावा दक्षिणी राजस्थान के सम्मिलन क्षेत्रों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. एक और चक्रवाती परिसंचरण मराठवाड़ा और आसपास के क्षेत्रों पर है. वहीं एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ मध्य क्षोभमंडलीय पश्चिमी हवाओं में एक गर्त के रूप में देखा जाता है, जिसकी धुरी समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर है। लगभग 32° उत्तर अक्षांश के उत्तर में 60 डिग्री पूर्व देशांतर के साथ चल रहा है.

दिल्ली का मौसम
दिल्ली में 12 अप्रैल तक आसमान साफ रहेगा. हालांकि, मौसम विभाग ने 13 से 15 अप्रैल के बीच देश की राजधानी में गरज-चमक के साथ बारिश होने के आसार जताए हैं. IMD के अनुसार, इस पूरे हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान 35 से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. वहीं न्यूनतम तापमान 19 से 22 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.

दिल्ली में कब होगी बारिश?


देश के मौसम का हाल
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान, मध्य प्रदेश, विदर्भ, मराठवाड़ा, ओडिशा के कुछ हिस्सों, उत्तरी तेलंगाना, छत्तीसगढ़, सिक्किम, पूर्वी असम, अरुणाचल प्रदेश और दक्षिणी केरल में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. पश्चिम बंगाल और हिमाचल प्रदेश में हल्की बारिश संभव है.

वहीं, 10 और 11 अप्रैल को जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में गरज के साथ छिटपुट हल्की वर्षा और बर्फबारी और बिजली गिरने की संभावना है और 13 से 15 अप्रैल के बीच व्यापक रूप से हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. इसके अलावा 10 और 14 अप्रैल के दौरान राजस्थान में गरज और बिजली के साथ छिटपुट हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है और 13 से 15 अप्रैल के बीच उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में गरज और बिजली के साथ काफी व्यापक वर्षा हो सकती है.

Share:

Next Post

शिवसेना और NCP का असली सुप्रीमो कौन? महाराष्ट्र में दोनों ही गठबंधन की अग्नि परीक्षा

Wed Apr 10 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi)। महाराष्ट्र में भावनाओं (emotions in maharashtra)के ज्वार और असल मुद्दों के बीच उलझी जमीनी सियासत (grassroots politics)दिलचस्प हो गई है। जातीय और अस्मिता (Ethnicity and identity)से जुड़ा सवाल भी चुनाव में निर्णायक भूमिका(pivotal role) निभाएगा। हालांकि बेहद पेचीदा जमीनी समीकरणों में सिकंदर कौन होगा अभी कहना मुश्किल है। जानकारों का कहना […]