मध्‍यप्रदेश

MP में एंबुलेंस सेवा की भारी लापरवाही, सूचना के घंटो बाद भी नहीं आई 108, पुलिस ने ऐसे बचाई जान

शहडोल (Shahdol) । शहडोल जिले में कुएं से पानी भरते समय महिला को चक्कर आ गया, महिला कुएं में गिर गई। आवाज सुनकर बहू ने आसपास के लोगों को मामले की जानकारी दी और अधेड़ महिला को ग्रामीणों की मदद से कुएं में से बाहर निकाला गया। महिला की हालत नाजुक बनी हुई है, उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी तुरंत 108 एंबुलेंस को दी, लेकिन घंटों बीत गया और 108 एंबुलेंस घटनास्थल नहीं पहुंची। परेशान ग्रामीणों ने दोबारा मामले की जानकारी पुलिस की डायल हंड्रेड को दी। सूचना लगते ही पहुंची पुलिस की डायल हंड्रेड ने एंबुलेंस का काम कर महिला को अस्पताल में भर्ती कराया और उसका उपचार सही समय पर शुरू हो गया।


जानकारी के अनुसार, सोहागपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बिजौरी की रहने बाली महिला गंगी बाई पति नाथू सिंह गोड 50 साल घर के आंगन में बने कुएं में से पानी निकाल रही थी। तभी उसे अचानक चक्कर आ गया और वह कुएं में जा गिरी। महिला जब कुएं से पानी भर रही थी, उस दौरान उसकी बहू घर के भीतर थी। आवाज सुनते ही वह दौड़ी और कुएं में देखा तो उसकी सास मदद की गुहार लगा रही थी। अकेली बहू ने तुरंत हल्ला शुरू कर दिया, जिससे आसपास के लोग इकट्ठा हुए और महिला को कुएं से बाहर सुरक्षित ग्रामीणों ने निकाल लिया। तत्काल घटना की जानकारी 108 एंबुलेंस को दी, लेकिन घंटों बीत गए 108 एंबुलेंस घटनास्थल नहीं पहुंची।

परिजनों का आरोप है कि 108 में फोन करने के बाद एंबुलेंस नहीं पहुंचने से महिला की हालत बिगड़ रही थी तभी मौजूद एक ग्रामीण ने तुरंत पुलिस की डायल हंड्रेड से संपर्क किया और डायल हंड्रेड को जानकारी दी। सूचना लगते ही डायल हंड्रेड में तैनात प्रधान आरक्षक बृजभान सिंह एवं पायलट प्रदीप तिवारी घटनास्थल पहुंच घायल महिला को डायल हंड्रेड में बैठा कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उसका उपचार शुरू हो गया है।

Share:

Next Post

अगर हिम्मत है तो बजरंग दल पर बैन लगाकर देख लें नीतीश कुमार - चिराग पासवान

Sat May 6 , 2023
पटना । लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख (Chief of Lok Janshakti Party (Ramvilas)) चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने शनिवार को बिहार के मुख्यमंत्री (Bihar CM) नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर निशाना साधते हुए कहा कि (Pointing Out that) अगर हिम्मत है (If have the Courage) तो बजरंग दल पर बैन लगाकर देख लें (Try […]