आचंलिक

आष्टा क्षेत्र में 2 घंटे हवा आंधी के साथ झमाझम बारिश, मेहतवाड़ा में ओले गिरे

आष्टा। शहर में शुक्रवार दोपहर 2 बजे बाद एक बार फिर से हवा आंधी के साथ बारिश हुई मेहतवाड़ा क्षेत्र में तो हवा आंधी के साथ करीब 10:15 मिनट ओले भी गिरे । इधर सिविल अस्पताल के पीछे ट्रांसफार्मर में में आग लग गई फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया। आग लगने के कारण दुकानदारों में दहशत व्याप्त हो गया। बता दें कि लगातार तीन दिनों से क्षेत्र में बारिश हो रही है शाम ढलते ही मौसम बदल जाता है और हवा आंधी के साथ बारिश हो रही है 3 दिन पहले भी शहर में शाम के समय हवा आंधी चली थी जिससे कारण लाखों रुपए का नुकसान हुआ था आज भी विद्युत विभाग ट्रांसफार्मर विद्युत केबल सही करते नजर आए, इंटरनेट, केवल की लाइनें भी शहर के अनेक स्थानों पर अभी भी टूटी हुई पड़ी है , कई क्षेत्रों के विद्युत तार ठीक नहीं हुए गांव में तो ज्यादा ही हालत खराब है। और आज फिर 2 बजे बाद अचानक मौसम बदला और झमाझम बारिश हुई बारिश लगभग 2 घंटे तक होती रही।


मेहतवाड़ा में हवा आंधी के साथ ओले गिरे
आष्टा ब्लॉक के मेहतवाड़ा एवं आसपास के गांव में आज जोरदार हवा आंधी चली और बारिश हुई बारिश के दौरान बड़े-बड़े ओले भी गिरे। बेमौसम बारिश से कई गांव में नुकसान के समाचार है । मेहतवाड़ा रूप चंद जैन, शोभाल सिंह ठाकुर ने बताया है कि शुक्रवार को दोपहर में हमारे क्षेत्र में हवा आंधी के साथ बारिश हुई और करीब 10 से 15 मिनट ओले भी गिरे।

Share:

Next Post

दुराचार के फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Sat Apr 29 , 2023
गंजबासौदा। पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला द्वारा जिले के समस्त थानो मे लंबित महिला सम्बन्धी अपराधों के निराकरण करने के लिए निर्देश दिए गए है। अपराध समीक्षा के दौरान माह जनवरी में फरियादिया द्वारा आरोपी आजाद खान उम्र 40 वर्ष निवासी ईदगाह रोड़ के विरुद्ध 6 वर्ष से शादी का प्रलोभन देकर दुराचार करने की […]