आचंलिक

दुराचार के फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गंजबासौदा। पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला द्वारा जिले के समस्त थानो मे लंबित महिला सम्बन्धी अपराधों के निराकरण करने के लिए निर्देश दिए गए है। अपराध समीक्षा के दौरान माह जनवरी में फरियादिया द्वारा आरोपी आजाद खान उम्र 40 वर्ष निवासी ईदगाह रोड़ के विरुद्ध 6 वर्ष से शादी का प्रलोभन देकर दुराचार करने की शिकायत की गई थी। जिस पर धारा 376, 323, 506 आईपीसी के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था। आरोपी घटना बाद से ही फरार हो गया था जिसके पूर्व में ललितपुर, झांसी मे होने की सूचना पर भी पुलिस द्वारा दबिश देकर तलाश किया था पर सफलता नहीं मिल पायी थी ।


शुक्रवार को देहात थाना के राजेश दोहरे को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि आजाद खान तिरंगा चौक की तरफ जा रहा है। उप निरीक्षक दोहरे राकेश रावत के साथ तत्काल तिरंगा चौक पहुंचे और आरोपी आजाद खान को ऑटो स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी सत्तार खान लगभग 3 माह से फरार था जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला द्वारा 2500 रुपये का ईनाम घोषित किया गया था। थाना प्रभारी देहात गिरीश दुबे एवं राजेश दोहरे, राकेश रावत द्वारा इस कार्रवाई में सराहनीय कार्य किया गया।

Share:

Next Post

शहर विकास को कैसे लगें पंख,तीन सालों से नहीं हुई जिला योजना समिति की बैठक

Sat Apr 29 , 2023
कांग्रेस ने सरकार पर लगाया आरोप, प्रभारी मंत्री ने कहा चुनावी साल में मुद्दा बना रही कांग्रेेस जबलपुर। जिला स्तर पर विकास योजनाओं की मंजूरी के लिए बनी जिला योजना समिति की अवधारणा जबलपुर में दम तोड़ रही है। जानकर हैरानी होगी कि जबलपुर में बीते 3 सालों से जिला योजना समिति की एक भी […]