मध्‍यप्रदेश

MP के कई जिलों में तेज बारिश, बेमौसम बारिश ने बढ़ाई किसानों की चिंता, फसलों को भारी नुकसान की संभावना

उज्जैन: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के कई जिलों में मंगलवार (27 फरवरी) को हुई तेज बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी (increased the concern of farmers) है. यदि बारिश (Rain In MP) का सिलसिला नहीं थमा तो किसानों को भारी नुकसान भी उठाना पड़ सकता है. मौसम विभाग (weather department) लगातार मध्य प्रदेश में मौसम बदलाव की संभावना जताते हुए बारिश ओलावृष्टि की चेतावनी भी दे रहा है. मंगलवार को उज्जैन, रतलाम, मंदसौर आदि जिलों में तेज बारिश देखने को मिली. खरगोन जिले में बेमौसम हुए बारिश से भीकनगांव क्षेत्र में मक्का गेंहू ओर चने की फसलों को नुकसान हुआ है. विदिशा ग्यारसपुर तहसील के अंतर्गत लखोली गांव के पास ओले गिरने की जानकारी सामने आई है.

इसके अलावा देवास, शाजापुर के इलाकों में भी मौसम में बदलाव देखने को मिला. मौसम विभाग के अधिकारी वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि मौसम विभाग की तरफ से पहले ही बारिश की चेतावनी दे दी गई थी. मध्य प्रदेश के कई जिलों में ओला गिरने की खबरें भी आ रही है. मौसम विभाग के अधिकारियों कहना है कि अभी मौसम में ठंड घुलेगी. इसके अलावा उज्जैन संभाग के जिलों में आगे भी हल्की बारिश हो सकती है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Agniban (@dainik_agniban)


मौसम विभाग की चेतावनी ने किसानों की नींद उड़ा दी है. उज्जैन जिले के बड़नगर के रहने वाले किसान बद्रीलाल चौधरी के मुताबिक खेतों में गेहूं की फसल पककर तैयार हो गई है. यदि तेज बारिश का सिलसिला शुरू होता है तो निश्चित रूप से फसलों को काफी नुकसान पहुंचेगा. गेहूं का रंग उड़ने और खड़ी फसल खेतों में गिरने की आशंका भी बढ़ गई है. किसान पवन कुमार का कहना है कि गेहूं की फसल ही नहीं बल्कि सब्जियों पर भी बेमौसम बारिश का असर पड़ सकता है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Agniban (@dainik_agniban)

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता केके मिश्रा ने बताया कि जहां पर तेज बारिश और ओलावृष्टि की वजह से किसानों की फसलों का नुकसान पहुंचा है, वहां सरकार को तुरंत नुकसान का आंकलन करते हुए मुआवजा देना चाहिए. पूर्व में भी सरकार ने नुकसान के मुआवजा को लेकर कई बड़े दावे किए मगर अभी तक किसानों को पिछले कई सालों का मुआवजा नहीं मिल पाया है.

Share:

Next Post

राज्यसभा चुनाव: हिमाचल में फंसा पेच, भाजपा-कांग्रेस दोनों ही उम्मीदवारों को मिले 34-34 वोट

Tue Feb 27 , 2024
नई दिल्ली: तीन राज्यों की 15 राज्यसभा सीटों (15 Rajya Sabha seats from three states) के लिए मंगलवार को चुनाव हुआ. इन राज्यों में उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश (Uttar Pradesh, Karnataka and Himachal Pradesh) शामिल हैं. यूपी की 10, कर्नाटक की 4 और हिमाचल की एक राज्यसभा सीट पर मतदान (Voting on a […]