मध्‍यप्रदेश राजनीति

राहुल गांधी MP के मुरैना से क्यों शुरू करेंगे न्याय यात्रा, जीतू पटवारी ने दी जानकारी

मुरैना। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की न्याय यात्रा (Justice Yatra) की तैयारी को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी (MP Congress President Jitu Patwari) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी की यात्रा का अकल्पनीय और अभूतपूर्व स्वागत हुआ था। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पटवारी ने कहा कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा को पांच जरूरतों को समझते हुए राहुल गांधी मुरैना से इसकी शुरुआत कर रहे हैं। इस यात्रा को लेकर चंबल में भारी उत्साह है। इसका लाभ हमें लोकसभा चुनाव में मिलने वाला है।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और राजस्थान के सीएम के दौरे को लेकर उन्होंने कहा कि जहां-जहां भारत जोड़ो न्याय यात्रा आती है, वहां भाजपा अपनी हलचल बढ़ा देती है। आशा यह है कि उन्हें अभी भी डर सता रहा है। जीतू पटवारी ने कहा कि मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि मोदी की गारंटी कब पूरी होगी। 2023 के विधानसभा चुनाव में तो उन्होंने बड़े-बड़े वादे किए थे।


इसके साथ ही कांग्रेस नेता पटवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश के चुने हुए मुख्यमंत्री नहीं हैं, पर्ची वाले मुख्यमंत्री हैं। पर्ची निकली तब वह मुख्यमंत्री बने हैं। मुख्यमंत्री साहब ने तीन C से प्यार कर लिया है, पहला कर्ज बहुत लेते हैं। दूसरा प्रदेश में क्राइम बढ़ गया है और तीसरा करप्शन बहुत है।

Share:

Next Post

MP के कई जिलों में तेज बारिश, बेमौसम बारिश ने बढ़ाई किसानों की चिंता, फसलों को भारी नुकसान की संभावना

Tue Feb 27 , 2024
उज्जैन: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के कई जिलों में मंगलवार (27 फरवरी) को हुई तेज बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी (increased the concern of farmers) है. यदि बारिश (Rain In MP) का सिलसिला नहीं थमा तो किसानों को भारी नुकसान भी उठाना पड़ सकता है. मौसम विभाग (weather department) लगातार मध्य प्रदेश में मौसम […]