देश मध्‍यप्रदेश

MP : CM शिवराज के गृह जिले के SDM वीडियो बनाने पर हुए नाराज, युवक को मारने दौड़े

सीहोर (Sehore) । सीएम शिवराज (CM Shivraj) के गृह जिले सीहोर में एसडीएम (SDM) का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Video viral) हो रहा है. भेरूंदा के एसडीएम दिनेश सिंह तोमर (Dinesh Singh Tomar) ग्राम सीलकंट में एक युवक के वीडियो बनाने से इतना नाराज हो गए कि युवक को मारने के लिए दौड़ पड़े.

मामले में पुलिस ने भी ग्राम सरपंच की शिकायत पर युवक पर धारा 353, 294, 506 के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है. जानकारी के मुताबिक, वायरल वीडियो दो दिन पहले रविवार का है. ग्राम सीलकंट के रहने वाला मंथन बरखने और आत्मज बरखने आंगनबाड़ी निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न कर रहा था.


इससे निर्माण कार्य रुका पड़ा था. इसको लेकर गांव के सरपंच ने प्रशासन को अवगत कराया था. इसको ही लेकर प्रशासनिक अमले ने युवक से बातचीत करना चाही, तो वह वीडियो बनाने लगा था. इस पर एसडीएम नाराज हो गए.

पुलिस ने दर्ज किया केस
बताया गया है कि प्रशासनिक अमला जब गांव से वापस चला गया, तो युवक मंथन बरखने ने सरपंच से जमकर गाली-गलौज की. साथ ही जान से मारने की धमकी दी. इस पर भेरुंदा थाना पुलिस ने ग्राम के ही सरपंच की शिकायत पर युवक के खिलाफ धारा 353, 294, 506 के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है.

मामले को लेकर एसडीओपी आकाश अमलकर ने फोन पर बताया कि पुलिस ने सरपंच की शिकायत पर युवक के खिलाफ धारा 353, 294 और 506 के तहत मामला दर्ज किया है. फिलहाल, युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

सरपंच को दी थी धमकी
वहीं, एसडीएम दिनेश सिंह तोमर ने बताया कि आंगनबाड़ी निर्माण कार्य चल रहा था, जिसको लेकर युवक काम नहीं होने दे रहा था. साथ ही सरपंच को धमकी दे रहा था. इसको लेकर युवक से बातचीत करनी चाही, तो उसने बदतमीजी की और वीडियो बनाने लगा. हम लोगों के वापस लौटने के बाद भी युवक ने सरपंच को धमकाया था.

Share:

Next Post

शिवराज के मंत्री ने IPS को अंग्रेजी में लगाई फटकार, IG से भी कर दी SP की शिकायत

Wed May 24 , 2023
भिंड (Bhind) । शिवराज सरकार (Shivraj Government) के पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया (Minister Mahendra Singh Sisodia) भिंड दौरे के दौरान जिला एसपी मनीष खत्री (SP Manish Khatri) पर भड़क गए. प्रोटोकॉल का पालन न करने पर मंत्री ने कॉल करके एसपी को जमकर फटकार लगाई और चंबल रेंज आईजी से पुलिस […]