बड़ी खबर

‘हैल्लो… मुंबई में होने वाली है बड़ी घटना’ देर रात आया फोन, धमकी मिलने के बाद जांच में जुटी पुलिस

मुंबईः महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में पुलिस को एक बड़ी धमकी मिली है. मंगलवार की देर रात को मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में एक अज्ञात युवक ने फोन कर धमकी दी और कहा कि मुंबई में बहुत जल्द बड़ी घटना होने वाली है. धमकी भरा फोन आने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस के मुताबिक कॉलर ने अपना नाम शोएब बताया है. कॉल करने वाले शख्स ने बताया कि गुजरात में रहने वाली समा नाम की महिला, कश्मीरी में रहने वाले आसिफ के संपर्क में है,जो मुंबई में बड़ा कांड करने की योजना बना रहे है.

कॉल करने वाले युवक ने समा और आसिफ का फोन नंबर भी पुलिस को दिया है. इसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है. बता दें कि इससे पहले भी मुंबई पुलिस को एक धमकी भरा फोन आया था, जिसमें युवक ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम गिरोह से जुड़े होने का दावा करते हुए पुलिस कंट्रोल रू में कॉल कर धमकी दी थी.


इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया. आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि दाऊद गिरोह ने उसे पीएम मोदी और सीएम योगी की हत्या की साजिश रचने को कहा था. पुलिस के मुताबिक फोन करने वाले ने मुंबई के जाने-माने चिकित्सा संस्थान जेजे अस्पताल को भी निशाना बनाने की धमकी दी थी. मुंबई पुलिस आरोपित युवक के दावे की जांच कर रही है.

बता दें कि इससे पहले मुंबई पुलिस को एक फर्जी कॉल आई थी. जिसमें एक युवक ने फोन कर कहा था कि 7 संदिग्ध लोग बंदूकों के साथ मुंबई के कांदिवली इलाके में एक कार में यात्रा कर रहे हैं. युवक द्वारा शेयर किए डिटेल के आधार पर जब जांच शुरू की गई तो पुलिस ने पाया कि कार में एक परिवार यात्रा कर रहा था और इसमें कुछ भी संदिग्ध नहीं था.

Share:

Next Post

विजयवर्गीय सहित प्रदेश के कई बड़े नेता तेलंगाना में करेंगे प्रचार

Wed Nov 22 , 2023
विधायक मेंदोला, रणदिवे, चावड़ा और जिराती को भी सौंपी जवाबदारी इंदौर। भाजपा (BJP) ने अब प्रवासी नेता बनाकर पार्टी के पदाधिकारियों और प्रदेश सरकार के मंत्रियों को तेलंगाना में उतारा है। सभी को एक-एक विधानसभा की जवाबदारी दी गई है। भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का नाम भी इसमें शामिल हैं। हालांकि उन्हें चुनावी रणनीतिकार और […]