इंदौर न्यूज़ (Indore News)

विजयवर्गीय सहित प्रदेश के कई बड़े नेता तेलंगाना में करेंगे प्रचार

विधायक मेंदोला, रणदिवे, चावड़ा और जिराती को भी सौंपी जवाबदारी

इंदौर। भाजपा (BJP) ने अब प्रवासी नेता बनाकर पार्टी के पदाधिकारियों और प्रदेश सरकार के मंत्रियों को तेलंगाना में उतारा है। सभी को एक-एक विधानसभा की जवाबदारी दी गई है। भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का नाम भी इसमें शामिल हैं। हालांकि उन्हें चुनावी रणनीतिकार और प्रचार की जवाबदारी सौंपी जा रही है। विधायक रमेश मेंदोला, जीतू जिराती, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे (MLA Ramesh Mendola, Jitu Jirati, City President Gaurav Ranadive) और आईडीए अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा भी तेलंगाना पहुंचकर संगठनात्मक व्यवस्थाएं देखेंगे।


चुनिंदा मंत्री जो हिन्दीभाषी लोगों पर अच्छा प्रभाव रखते हैं, उन्हें केन्द्रीय संगठन ने तेलंगाना जाकर वहां संगठनात्मक व्यवस्थाएं देखने को कहा है। तेलंगाना और हैदराबाद में बड़ी संख्या में हिन्दीभाषी लोग रहते हैं। हालांकि प्रदेश से गए प्रवासी नेता वहां सीधे प्रचार में शामिल न होकर संगठनात्मक मजबूती का आंकलन करेंगे, जिस तरह से प्रदेश में गुजरात के प्रवासी विधायकों को बुलाया गया था। तेलंगाना में 30 नवम्बर को मतदान होना है। ये लोग वहां 28 नवम्बर तक रहेंगे। इंदौर से कैलाश विजयवर्गीय भी तेलंगाना जाएंगे। कल वे दिल्ली में थे। दिल्ली में संगठन की बैठक में शामिल होने के बाद वे शाम को विधायक रमेश मेंदोला की माताजी तथा पार्षद मनीष मामा के पिता की पुण्यतिथि कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। इसके अलावा आईडीए अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा को मुदल विधानसभा तथा गौरव रणदिवे को निर्मल विधानसभा की जवाबदारी सौंपी गई हैं। साथ ही प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती और विधायक रमेश मेंदोला को भी तेलंगाना भेजा गया है। इनके अलावा मंत्री नरोत्तम मिश्रा, भूपेन्द्रसिंह ठाकुर, विश्वास सारंग, अरविन्द भदौरिया, मोहन यादव, विधायक रामेश्वर शार्मा, सांसद केपी यादव, सांसद अनिल फिरोजिया, यशपालसिंह सिसोदिया, शैलेन्द बरूआ, आशुतोष तिवारी, शरदेंदु तिवारी, मुकेश चौधरी, सुरेन्द्र शर्मा, गजेन्द्र पटेल तथा राजेन्द्र शुक्ल को भी अलग-अलग विधानसभाओं की जवाबदारी सौंपी गई है। सभी मंत्री और नेता तेलंगाना पहुंच गए हैं।

Share:

Next Post

शहर कांग्रेस ने बैठक कर सभी प्रत्याशियों से मांगी अधिकारियों के नामों की सूची

Wed Nov 22 , 2023
कांग्रेस के पदाधिकारियों से भी कहा-विभागवार नामों की सूची करें तैयार इंदौर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ (State Congress President Kamal Nath) के निर्देश पर भाजपा के सभी जिलाध्यक्षों ने उन अधिकारियों के नामों की सूची तैयार करना शुरू कर दी है, जिन पर चुनाव में भाजपा और उसके उम्मीदवारों को मदद पहुंचाने का आरोप लगाया […]