भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

विदेश से भोपाल आई मासूम रास्ता भटकी, पुलिस ने परिजनों से मिलाया

भोपाल। विदेश से भोपाल आई पांच साल की एक बच्ची शुक्रवार सुबह घर से बाहर निकली और रास्ता भटक कर दूर निकल गई। इलाके में गश्त कर रही डायल 100 पर तैनात पुलिस कर्मचारियों की नजर पड़ी तो बच्ची से पूछताछ की, लेकिन वह कुछ भी नहीं बता पा रही थी। थाना प्रभारी ने बच्ची को पुलिस संरक्षण में लेकर आसपास तलाश कराया, जिसके बाद परिजन मिल गए। शाम को स्थानीय रहवासियों ने पुलिस कर्मियों और पायलेट का सम्मान किया।
थाना प्रभारी चंद्रकांत पटेल ने बताया कि विदेश में रहने वाली एक महिला पिछले दिनों बच्चों के साथ भोपाल आई थी। शुक्रवार सुबह उनकी पांच साल की एक बच्ची घर के बाहर निकली। कालोनी में खेलते हुए वह गेट के बाहर निकल गई और किसी का उसकी तरफ ध्यान नहीं गया। सुबह करीब नौ बजे सिग्नेचर रेसीडेंसी के पास डायल 100 निकल रही थी। ड्यूटी पर तैनात हेड कांस्टेबल नवीन त्रिपाठी और पायलेट संजू मीना की नजर पड़ी तो गाड़ी रोककर नीचे उतरे।



उन्होंने बच्ची से पूछताछ करनी चाही, लेकिन वह कुछ भी नहीं बता पा रही थी। आसपास के लोगों से पूछा गया, लेकिन बच्ची को किसी ने नहीं पहचाना। उसके बाद पुलिस ने बच्ची को गाड़ी में बिठाया और सिग्नेचर रेसीडेंसी, जेके हास्पिटल और जेके टाउन के आसपास के लोगों तथा सिक्योरिटी गार्ड से पूछताछ की, लेकिन बच्ची के बारे में कु छ पता नहीं चल पाया। टीआई पटेल ने बताया करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद बच्चे के परिजनों का पता चला। उसके बाद पुलिस उसे लेकर वेस्टर्न कोर्ट कालोनी कोलार रोड पहुंची, जहां बच्ची को उसकी मां के सुपुर्द किया गया। मां ने पुलिस को बताया कि विदेश में रहने के कारण बच्ची यहां का बोली और भाषा नहीं समझती, इसलिए कुछ बता नहीं पाई होगी। इस सराहनीय काम के लिए शाम को कालोनी के रहवासियों ने कोलार पुलिस स्टाफ और डायल 100 के पायलेट का सम्मान किया। इस अवसर पर एमपी नगर टीआई सुधीर अरजरिया भी मौजूद रहे।

Share:

Next Post

ये सर्द रात ये आवारगी ये नींद का बोझ हम अपने शहर में होते तो घर गए होते

Sat Oct 15 , 2022
इदर खां मेहकमाए मौसम ने मानसून की पूरी तरां रवानगी का एलान करा… और उदर गुलाबी ठंड ने काम दिखाना शुरु कर दिया। मगरिब से ऐन पेले गुरूबे आफताब (सूर्यास्त) के वखत हवाओं में ठंडक घुलना शुरु होने लगी है। रात नो दस बजे के बाद शहर पे हल्की खुनक तारी हो जाती है। इस […]