टेक्‍नोलॉजी

पहले से ज्‍यादा स्‍मार्ट हुई Hero की स्प्लेंडर प्लस, Xtec मॉडल हुआ लॉन्च, देखें कीमत व खूबियां

नई दिल्ली। हीरो मोटोकॉर्प ने भारत(India) में सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकल हीरो स्प्लेंडर प्लस का एक बेहद खास वेरिएंट स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक (Hero Splendor Plus Xtec) लॉन्च किया है, जो कि स्मार्ट फीचर्स से लैस है। यह बाइक स्प्लेंडर प्लस मैट शील्ड गोल्ड वेरिएंट से 1200 रुपये महंगा है। हालांकि, डिजाइन और परफॉर्मेंस(design and performance) के मामले में ज्यादा अंदर नहीं है, लेकिन एक्सटेक में कई खास फीचर्स दिए गए हैं, जिनमें पूरी तरह डिजिटल कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और रियर टाइम माइलेज रीडआउट(rear time mileage readout) के साथ ही साइड स्टैंड इंजन कटऑफ और कॉल-एसएमएस अलर्ट जैसी सुविधाएं हैं। देखें नई स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक की कीमत और खासियत समेत सारी जानकारी।


कीमत कितनी?
2022 Hero Splendor Plus Xtec को भारत में 72,900 रुपये (एक्स शोरूम) में लॉन्च किया गया है। स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक को 4 कलर ऑप्शंस में पेश किया गया है, जिनमें टोरनाडो ग्रे, स्पार्कलिंग बीटा ब्लू, कैनवास ब्लैक और पर्ल वाइट हैं। नई स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक का इंजन पहले जैसा है और यह 97.2cc का एयर कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन है, जो कि 7.9 बीएचपी की पावर और 8.05 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है। इस बाइक हीरो मोटोकॉर्प के i3S इंजन स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम से लैस है, जो कि माइलेज बढ़ाने में कारगर है।

बेस्ट कम्यूटर बाइक
हीरो स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक के बाकी फीचर्स की बात करें तो इसमें रेगुलर वेरिएंट की तरह ही फ्रंट में टेलिस्कोपिक हाइड्रॉलिक शॉर्क अब्जॉर्बर और रियर में 5 स्टेप अडजस्टेबल हाइड्रॉलिक शॉक अब्जॉर्बर, 130 एमएम फ्रंट और रियर ड्रम ब्रेक, ट्यूबलेस फ्रंट और रियर टायर, 9.8 लीटर का फ्यूल टैंक समेत कई खास खूबियां हैं। हीरो स्प्लेंडर भारत में बेस्ट कम्यूटर बाइक के रूप में लंबे समय से लोगों के दिलों में जगह बनाने में कामयाब रही है। बजट रेंज में अच्छे लुक और माइलेज के साथ ही हीरो मोटोकॉर्प के विश्वास ने इसे इंडिया की फेवरेट बाइक के रूप में स्थापित कर दिया है।

Share:

Next Post

नवजोत सिंह सिद्धू ने किया सरेंडर, एक साल की सुनाई गई है सजा

Fri May 20 , 2022
नई दिल्ली। पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Former Punjab Congress President Navjot Singh Sidhu) ने आज पटियाला कोर्ट (Patiala Court) के सामने सरेंडर कर दिया, अब उन्हें एक साल जेल में बिताना होगा। सुप्रीम कोर्ट ने 34 साल पुराने रोड रेज के मामले में सिद्धू को एक साल की सजा सुनाई है। […]