देश बड़ी खबर

हाईकोर्ट ने आनंद गिरी की जमानत याचिका की खारिज

प्रयागराज। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद (India Akhara Parishad ) के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी (President Mahant Narendra Giri) को आत्महत्या (suicide) के लिए उकसाने के मुख्य आरोपी आनंद गिरी (Main accused Anand Giri) को सेशन कोर्ट (sessions court) से बड़ा झटका लगा है। आवश्यक वस्तु अधिनियम स्पेशल कोर्ट (special court) ने आनंद गिरी की जमानत अर्जी खारिज कर दी है। बता दें कि ई-सी कोर्ट ने बहस पूरी होने के बाद बुधवार को फैसला रिजर्व कर लिया था। सीबीआई ने जमानत अर्जी का विरोध किया था। सीबीआई (CBI)  ने दलील दी थी कि आनंद गिरी की जमानत मंजूर किए जाने से केस की विवेचना पर असर पड़ेगा। निचली अदालत ने आनंद गिरी की जमानत अर्जी तीसरी बार खारिज कर दी है। अब आनंद गिरि के पास जमानत के लिए हाईकोर्ट (High Court) जाने का ही विकल्प बचा है।


आनंद गिरी की जमानत अर्जी पहले भी दो बार खारिज हो चुकी है। 22 सितंबर को गिरफ्तारी के बाद सीजेएम कोर्ट ने जमानत अर्जी खारिज करते हुए 14 दिन की न्यायिक हिरासत में आनंद गिरी को जेल भेज दिया था। जबकि दूसरी बार 28 अक्टूबर को आनंद गिरी की जमानत अर्जी सीजेएम कोर्ट ने यह कहते हुए खारिज कर दिया था कि इस मामले की सुनवाई की अधिकारिता सेशन कोर्ट को ही है। बुधवार को सीबीआई ने मुख्य आरोपी आनंद गिरी की वॉइस सैंपल कराने के लिए सीजेएम कोर्ट में अर्जी दाखिल की है। सीबीआई की अर्जी का आनंद गिरी के वकीलों ने विरोध करते हुए अदालत से समय मांगा है। सीजेएम हरेंद्र नाथ की अदालत 12 नवंबर को इस मामले में सुनवाई करेगी। जिसके बाद तय होगा कि आनंद गिरी का वॉइस सैंपल लिया जा सकता है या नहीं। गौरतलब है कि इससे पहले सीबीआई ने मुख्य आरोपी आनंद गिरी और दो अन्य आरोपियों आद्या प्रसाद तिवारी और संदीप तिवारी का पॉलीग्राफ टेस्ट कराने की मांग की अर्जी दाखिल की थी। लेकिन आरोपियों के इनकार के चलते सीजेएम कोर्ट ने सीबीआई की अर्जी खारिज कर दी थी। बता दें कि 12 नवंबर तक आनंद गिरी न्यायिक हिरासत में है। इसी दिन न्यायिक हिरासत बढ़ाने को लेकर भी सीजेएम कोर्ट सुनवाई करेगा। आनंद गिरी 22 सितंबर से नैनी सेंट्रल जेल में बंद है। 20 सितंबर को मठ बाघंबारी गद्दी में महंत नरेंद्र गिरी मृत पाए गए थे। महंत नरेंद्र गिरी को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में आनंद गिरी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। महंत नरेंद्र गिरी ने भी अपने सुसाइड नोट में आनंद गिरी को आत्महत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया है।

Share:

Next Post

डायबिटीज कंट्रोल करने के लिए सर्दियों में जरूर खाएं मेथी का साग, होंगे कई और फायदे

Thu Nov 11 , 2021
सर्दियां (winters) आते ही बाजार में कई सारी सब्जियां (vegetables) आपको दिखने लगेंगी। इन्हीं सब्जियों में एक सब्जी मेंथा (Mentha)और मेथी (Fenugreek)का साग इस ठंड के मौसम (Season) में ही आता है। इसे लोग खाने में ना केवल सब्जी के रूप में खाते हैं बल्कि स्टफ पराठा (Stuff Paratha) के तौर पर भी स्वाद लेकर […]