बड़ी खबर व्‍यापार

अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंचा बिटकॉइन, टेस्ला ने किया 1.5 अरब डॉलर निवेश

नई दिल्ली। दुनिया के सबसे अमीर शख्स और अमेरिकी कंपनी टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने ऐलान किया है कि उसने बिटकॉइन में 1.5 अरब डॉलर का निवेश किया है। साथ ही यह भी कहा है कि वह अपनी कंपनी की इलेक्ट्रिक कार खरीदने वाले ग्राहकों को बिटकॉइन में पेमेंट करने की भी सुविधा देंगे। उसके बाद बिटकॉइन की कीमत करीब 13% उछाल के साथ 47,000 डॉलर पर पहुंच गई।


कंपनी के इस ऐलान के बाद एक बिटकॉइन की कीमत 47,000 डॉलर की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई। क्रिप्टोकरेंसी की ट्रेडिंग से जुड़े जानकारों का कहना है कि, “एलन मस्क के बिटकॉइन में निवेश की खबर के बाद से लोगों की दिलचस्पी क्रिप्टोकरेंसी में तेजी से बढ़ती जा रही है।

टेस्ला के इस ऐलान के बाद भारत में क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े कारोबारियों को लगने लगा है कि भारत में भी अब जल्द ही डिजिटल करेंसी को मान्यता मिल सकती है। हालांकि, अब तक भारत सरकार और नियामकों का रुख बिटकॉइन को लेकर बहुत ज्यादा सकारत्मक नहीं रहा है। बिटकॉइन को भारत में मनी लॉन्डरिंग के माध्यम के रूप में देखा जाता रहा है। विशेषज्ञों का दावा है कि एलन मस्क के बिटकॉइन में 1.5 अरब डॉलर निवेश करने से भारत सरकार इस पर विचार कर सकती है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

जीएसटी की विसंगतियों को लेकर ट्रेड लीडर्स 26 फरवरी को करेंगे व्यापार बन्द व चक्का जाम

Wed Feb 10 , 2021
जयपुर। कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (सीएआईटी) की राष्ट्रीय संचालन परिषद की नागपुर में हुई बैठक में राजस्थान समेत देशभर के 200 से अधिक व्यापारी नेताओं ने अपनी समस्याओं को लेकर 26 फरवरी को व्यापार बंद रख चक्काजाम करने का ऐलान किया है। सीएआईटी गवर्निंग कौंसिल की त्रिदिवसीय बैठक के पहले दिन जीएसटी जैसे गम्भीर […]