इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर से संचालित हुईं सबसे ज्यादा 2560 उड़ानें, सितंबर में बना उड़ानों का रिकार्ड

इंदौर। इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल ने सितंबर माह में एक और इतिहास रच दिया। सितंबर माह में इंदौर से कुल 2560 यात्री उड़ानों का संचालन हुआ, जो इंदौर के इतिहास में सर्वाधिक है। इसके साथ ही यात्री संख्या में भी अगस्त की अपेक्षा करीब 8 हजार की बढ़ोतरी हुई है। उम्मीद जताई जा रही है कि अक्टूबर में यह संख्या और बढ़ेगी। यात्री और उड़ानों की संख्या में हुई इस बढ़ोतरी का खुलासा एयरपोर्ट अथोरिटी द्वारा तैयार की गई सितंबर माह की रिपोर्ट में हुआ है।

रिपोर्ट के मुताबिक सितंबर माह में इंदौर से कुल 2560 उडानों का संचालन हुआ और इनसे कुल 3 लाख 12 हजार 157 यात्रियों ने सफर किया, जबकि अगस्त माह में इंदौर से 2530 उड़ानों का संचालन हुआ था, जिनसे 3 लाख 4 हजार 244 यात्रियों ने सफर किया था। इस तरह अगस्त की अपेक्षा सितंबर में इंदौर से 30 उड़ानें और 7,913 यात्री बढ़े हैं। प्रतिशत में सितंबर में 1.2 प्रतिशत उड़ानें और 2.6 प्रतिशत यात्री बढ़े हैं।

उड़ानों में मई का रिकार्ड तोड़ा
विमानतल के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि सितंबर में संचालित हुई 2560 उड़ानें इंदौर एयरपोर्ट के इतिहास की सर्वाधिक उड़ानें हैं। इससे पहले यह रिकार्ड मई 2023 में 2542 उड़ानों के नाम दर्ज था। हालांकि यात्री संख्या की बात करें तो अब भी यह रिकार्ड मई के खाते में ही दर्ज है, जब इंदौर से कुल 3 लाख 25 हजार 326 यात्रियों ने सफर किया था। इसकी अपेक्षा में सितंबर में 13,169 यात्री कम मिले हैं।


इंदौर से हर 13 मिनट में एक उड़ान
इंदौर एयरपोर्ट सेंट्रल इंडिया का सबसे बड़ा और व्यस्त एयरपोर्ट भी है। सितंबर के 30 दिनों में संचालित 2560 उड़ानों के साथ ही समझा जा सकता है कि औसत हर दिन 85 से ज्यादा उड़ानों का संचालन हुआ है। इंदौर में उड़ानों का संचालन सुबह 5.30 से रात 12.30 तक होता है। इस तरह 19 घंटों में 85 उड़ानें यानि हर 13 मिनट में इंदौर से एक उड़ान का संचालन हो रहा है।

30 में से 26 दिन यात्री संख्या 10 हजार के पार
एयरपोर्ट अथोरिटी की रिपोर्ट में सामने आया है कि इंदौर से सितंबर में कुल 3,12,157 यात्रियों ने सफर किया है, वहीं हर दिन की रिपोर्ट देखें तो सामने आता है कि 30 में से 26 दिन इंदौर से यात्री संख्या का आंकड़ा 10 हजार से ज्यादा रहा है, वहीं दो दिन (10 और 24 सितंबर) ऐसे भी थे, जिनमें यह संख्या 11 हजार से भी ज्यादा रही। सिर्फ 17, 18, 19 और 21 सितंबर को यात्री संख्या 10 हजार से कम दर्ज की गई।

इसी माह विंटर शेड्यूल में मिलेंगी नई उड़ानें, बढ़ेंगे यात्री
ट्रेवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष हेमेंद्रसिंह जादौन ने बताया कि इंदौर से यात्री संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। मई में गर्मी की छुट्टी के कारण यात्री संख्या ज्यादा थी, लेकिन उसके बाद भी यह दोबारा बढ़ रही है। इस माह के अंत में नया विंटर शेड्यूल लागू होगा। इसमें इंदौर को नई उड़ानें मिलने की उम्मीद है। इससे यात्री संख्या में और बढ़ोतरी होगी। यह ट्रेवल इंडस्ट्री के लिए भी बहुत फायदेमंद है।

Share:

Next Post

विधानसभा चुनाव आ गए लेकिन फ्रीगंज का समानांतर ब्रिज नहीं बन पाया

Mon Oct 2 , 2023
सेतु निगम के अधिकारियों की रेलवे से चर्चा में अभी तक कोई निष्कर्ष नहीं निकला-टेंडर प्रक्रिया में भी लगेंगे 1 से 2 महीने उज्जैन। फ्रीगंज का समानांतर ब्रिज अब चुनाव के बाद ही बनना शुरू हो सकेगा, इसका भूमि पूजन भी फिलहाल नहीं हो सकता क्योंकि यह मामला रेलवे और सेतु निगम के बीच अभी […]