बड़ी खबर

Himachal : कुल्लू में पहाड़ी चढ़ते समय खाई में गिरी बस, 7 की मौत, 10 घायल

शिमला। हिमाचल (Himachal) के कुल्लू (Kullu) में रविवार की देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक बस (Bus) पहाड़ी पर चढ़ते समय अचानक से अनियंत्रित हो गई और देखते ही देखते पलटी मारते हुए खाई में गिर (overturned and fell into a ditch) गई. हादसे के वक्त बस में चालक समेत कुल 17 लोग सवार थे. इनमें से सात लोगों की तो मौके पर ही मौत (Seven people died on the spot) हो गई. जबकि बाकी के दस लोगों को गंभीर स्थिति में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंच कर राहत कार्य शुरू कर दिया है. यह हादसा रात करीब साढ़े आठ बजे के आसपास का है।

कुल्लू के उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने बताया कि अभी इस हादसे की फाइनल रिपोर्ट आनी बाकी है. उन्होंने बताया कि अब तक की सूचना के मुताबिक रविवार की रात करीब साढ़े आठ बजे एक बस 17 यात्रियों को लेकर पहाड़ी पर चढ़ रही थी. लगभग बस ने पूरी चढ़ाई चढ़ ली थी कि अचानक चालक का बस से नियंत्रण छूट गया और वह लुढ़कने लगी. देखते ही देखते बस ने पलटी मारी और सीधे गहरी खाई में जा गिरी। उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर राहत टीम को रवाना कर दिया गया।


घायलों की स्थिति नाजुक
फिलहाल सभी घायलों को खाई से निकाल कर नजदीकी अस्पताल पहुंचा दिया गया है. उनके जांच व इलाज के डॉक्टरों की टीम लगाई गई है. हालांकि अभी सभी घायलों की स्थिति नाजुक बताई गई है. इनमें कुछ घायलों को आईसीयू में रखा गया है, जबकि कई घायल ऑपरेशन की स्थिति में है।

उधर, एसपी गुरदेव सिंह ने बताया कि इस हादसे में कुल सात लोगों के मौत की पुष्टि हुई है. बाकी लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है. इस बस में चालक समेत कुल 17 लोग सवार थे. पुलिस और होमगार्ड के जवानों ने राहत कार्य शुरू कर दिया है. बस को खाई से निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि घायलों में पांच लोगों को जोनल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं पांच अन्य का इलाज बंजार के लोकल अस्पताल में चल रहा है।

एक और हादसे में 83 घायल
धर्मशाला एसडीएम शिल्पी बेकता के मुताबिक रविवार को पहाड़ पर हुई भारी बारिश की वजह से रविवार को एक और हादसा हुआ. इसमें 83 लोग घायल हो गए. उन्होंने बताया कि रविवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे भी प्रशासन को एक हादसे की सूचना आई थी. इसमें बताया गया था कि 11 लोग इस हादसे के शिकार हो गए हैं. इस सूचना पर तत्काल एसडीआरएफ की टीम को मौके पर भेज कर राहत कार्य शुरू कराया गया. इस दौरान पता चला कि हादसे के शिकार लोगों की संख्या केवल 11 नहीं बल्कि 83 है. इन सभी लोगों को सुरक्षित तरीके से बाहर निकाल लिया गया है।

Share:

Next Post

Rajasthan में आया राजनीतिक भूचाल, विधायकों से आमने-सामने बैठकर बात करेंगे अजय माकन

Mon Sep 26 , 2022
जयपुर। राजस्थान (Rajasthan) की राजनीति में रविवार रात को ‘भूचाल’ आ गया। राजस्थान सरकार में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों (leadership change speculation) के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) के समर्थक कांग्रेसी विधायकों (Congress MLAs) ने रविवार रात नाटकीय घटनाक्रम में बगावती तेवर दिखाते हुए सचिन पायलट (Sachin Pilot) की उम्मीदों की ‘उड़ान’ […]