मनोरंजन

कंगना रनौत को सुरक्षा उपलब्‍ध कराएगी हिमाचल सरकार

शिमला। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल सरकार ने बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को सूबे में सुरक्षा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है यहां तक कि उनकी मुंबई यात्रा के दौरान भी सुरक्षा उपलब्ध कराने पर सरकार विचार कर रही है।
गत विदस एक बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से कहा कि हिमाचल प्रदेश की बेटी उन्हें सुरक्षा उपलब्ध कराना हमारा कर्तव्य है, ठाकुर ने कहा कि कंगना रनौत की बहन और उनके पिता ने सरकार से सुरक्षा उपलब्ध कराने का आग्रह किया था। जिसके बाद यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि अभिनेत्री का नौ सितम्बर को मुंबई जाने का कार्यक्रम है और इस दौरान भी सरकार उन्हें सुरक्षा उपलब्ध कराने पर विचार कर रही है।

Share:

Next Post

तारक मेहता का उल्टा चस्मा के नटु काका हुए अस्पताल में भर्ती, जानिए वजह

Mon Sep 7 , 2020
टीवी का प्रसिद्ध कॉमेडी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में कुछ दिनों से नट्टू काका नजर नहीं आ रहे हैं। सीरियल में नट्टू काका का किरदार निभाने वाले एक्टर घनश्याम नायक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पिछले कुछ समय से उनका तबीयत ठीक नहीं है और इस वजह से वह शूटिंग से […]