विदेश

Pakistan में इस्लाम कुबूल नहीं करने पर हिंदू लड़की के साथ दरिंदगी

कराची (Karachi)। पाकिस्तान (Pakistan) में हिन्दू लड़की पर जुल्म और ज्यादती का एक और मामला सामने आया है। दक्षिणी सिंधप्रांत (Southern Sindh Province) में एक विवाहित हिंदू लड़की (married hindu girl) का अपहरण कर इस्लाम कुबूल करने के लिए डराया-धमकाया गया। जब लड़की ने ऐसा करने से इनकार किया तो उसके साथ तीन दिनों तक दुष्कर्म और दरिंदगी (rape and cruelty) की गई। इतना नहीं पुलिस ने भी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है।

इंटरनेट पर अपलोड वीडियो में पीड़ित हिंदू लड़की ने बताया कि उमरकोट जिले के समराव कस्बे में उसके साथ दुष्कर्म किया गया, लेकिन पुलिस ने संदिग्धों के खिलाफ अभी तक रिपोर्ट नहीं लिखी है।

एक स्थानीय हिंदू नेता ने बताया कि रविवार तक मीरपुरखास की पुलिस लड़की के बताए आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज नहीं कर सकी है। रिपोर्ट दर्ज कराने के इंतजार में पीड़ित लड़की और उसके परिवार के सदस्य पुलिस स्टेशन के बाहर ही बैठे हैं।



विवाहित लड़की ने बताया कि उसका अपहरण इब्राहिम मंगरियो, पुन्हो मंगरियो नामक दो लोगों और उनके साथियों ने किया था। पहले से शादीशुदा हिंदू लड़की ने वीडियो में बताया कि पहले उसे डराया-धमकाया गया और इस्लाम कुबूल करने को कहा गया। लेकिन जब वह इसके लिए नहीं मानी तो तीन दिनों तक उसके साथ दुष्कर्म किया गया। किसी तरह वह अपहरणकर्ताओं के चंगुल से निकल कर भागने में कामयाब हो पाई।

सिंध के आंतरिक इलाकों में युवा हिंदू लड़कियों का अपहरण, मतांतरण एक प्रमुख समस्या बन चुकी है। सिंध के थार, उमरकोट, मीरपुरखास, घोटकी और खैरपुर क्षेत्रों में बड़ी तादाद में हिंदू आबादी रहती है।

पिछले साल जून में करीना कुमारी नाम की एक हिंदू किशोरी ने पाकिस्तानी अदालत को बताया था कि उससे बलपूर्वक इस्लाम कुबूल करवाया गया और जबरन मुसलमान से निकाह पढ़वाया गया। पिछले साल मार्च में तीन हिंदू लड़कियों सतरन ओड, कविता भील और अनीता भील का अपहरण कर जबरन उनका मतांतरण किया गया और आठ दिनों के अंदर ही मुस्लिम पुरुषों से निकाह करा दिया गया। ऐसे ही पिछले साल के 21 मार्च के एक अन्य मामले में पूजा कुमारी को उसके घर के बाहर ही गोली मारी गई थी। (हि.स.)

Share:

Next Post

राजस्थान से फिर बहू ले जाएंगे BJP अध्यक्ष नड्डा, 25 जनवरी को जयपुर की रिद्धि से बेटे हरीश की होगी शादी

Mon Jan 23 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi) । बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) का 23 जनवरी से जयपुर (Jaipur) दौरा उनके और पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए दो बड़ी खुशियों का गवाह बनेगा। 23 जनवरी की शाम प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के बाद जेपी नड्डा अगले तीन दिन जयपुर में ही स्टे करेंगे। […]