बड़ी खबर

‘इनका भाई कहता है- कर देंगे 15 मिनट में हिंदुओं का सफाया’, ओवैसी पर गिरिराज सिंह का निशाना

डेस्क: लोकसभा चुनाव के बीच एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी शनिवार (25 मई) को बिहार की राजधानी पटना पहुंचे. बीजेपी के फायरब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने उनके बिहार दौरे का विरोध किया. उन्होंने आरोप लगाया कि असदुद्दीन ओवैसी ऐसे नेता हैं, जो कभी राष्ट्रगान के दौरान मौजूद नहीं रहते हैं.

न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा, “ओवैसी के अंदर जिन्ना का जिन्न है. वह ऐसे नेता हैं जिनके भाई कहते हैं कि वह 15 मिनट में हिंदुओं का सफाया कर देंगे. बिहार में उनका विरोध होना चाहिए.”


बिहार के आरा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि बीजेपी को 400 सीटों पर जिताएं फिर मुस्लिम आरक्षण खत्म कर देंगे. इस पर पटना में असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “वो सबका आरक्षण खत्म कर देंगे. संविधान खत्म कर देंगे. ये सब उनके इरादे हैं.”

एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी शनिवार को बिहार में काराकाट लोकसभा क्षेत्र के पार्टी की प्रत्याशी प्रियंका चौधरी के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करने के लिए यहां पहुंचे हैं. काराकाट सीट पर प्रियंका चौधरी का टक्कर भोजपुरी एक्टर पवन सिंह और एनडीए उम्मीदवार उपेन्द्र कुशवाहा से है. यहां रैली करने के बाद ओवैसी पटना में भी एक चुनावी कार्यक्रम में भाग लेंगे.

Share:

Next Post

चीन में इस्लामी शैली की आखिरी मस्जिद के तोड़े गए गुंबद, सैटेलाइट इमेज में खुलासा

Sat May 25 , 2024
डेस्क: चीन में इस्लामी शैली की विशेषताओं को बरकरार रखने वाली आखिरी प्रमुख मस्जिद के गुंबद तोड़ दिए हैं. इस मस्जिद की मीनारों में मीनारों को मौलिक रूप से संशोधित किया गया है. यह कार्रवाई चीन में इस्लाम के प्रचलन पर अंकुश लगाने के लिए की गई है. शादियान की ग्रैंड मस्जिद चीन की सबसे बड़ी और […]