व्‍यापार

ऐतिहासिक उछाल के बाद गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

मुंबई। कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन यानी गुरुवार भारतीय शेयर बाजार में ऐतिहासिलक बढ़त देखने को मिली। बीएसई सेंसेक्स पहली बार ऐतिहासिक 50,000 अंक के स्तर के पार गया, लेकिन उच्च स्तर पर पहुंचने के बाद गिरावट शुरू हो गई और 167 अंक के नुकसान से 49,624.76 अंक पर बंद हुआ। 


दरअसल, मजबूत वैश्विक संकेतों के दम पर घरेलू शेयर बाजार गुरुवार को नई ऊंचाई पर पहुंच गए। बीएसई सेंसेक्स पहली बार 50 हजार के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर गया। सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 270 अंक के साथ 50070 अंक पर पहुंच गया जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 14700 अंक के ऊपर ट्रेड कर रहा था। रिलायंस, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई और एक्सिस बैंक जैसे शेयरों के दम पर सेंसेक्स पहली बार 50 हजार के पार पहुंच गया, लेकिन दोपहर बाद सेंसेक्स में गिरावट शुरू हो गई। 

इन्फोसिस, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयरों में बिकवाली से सेंसेक्स ने अपना शुरुआती लाभ गंवा दिया। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स अंत में 167.36 अंक या 0.34 प्रतिशत के नुकसान से 49,624.76 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 54.35 अंक या 0.37 प्रतिशत टूटकर 14,590.35 अंक पर आ गया।

सेंसेक्स की कंपनियों में ओएनजीसी का शेयर सबसे अधिक करीब चार प्रतिशत टूट गया। भारती एयरटेल, एसबीआई, इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी, सन फार्मा और आईटीसी के शेयर भी नीचे आए। वहीं दूसरी ओर बजाज फाइनेंस, बजाज ऑटो, रिलायंस, बजाज फिनसर्व और एशियन पेंट्स के शेयर लाभ में रहे।

Share:

Next Post

गले की छालों की समस्‍या से हैं परेंशान, तो यह उपाय होंगे फायदेमंद

Thu Jan 21 , 2021
गले के छाले होने पर व्यक्ति न कुछ खा पाता है न पी पाता है। गले में छाले होने पर अत्यधिक परेशानी झेलनी पड़ती है। कभी-कभी पेट की गर्मी के कारण भी गले में छाले हो सकते हैं। गले में छालों की वजह से घाव भी बन जाता है, यह स्थिति बहुत ज्यादा खराब हो […]