इंदौर न्यूज़ (Indore News)

बायपास पर हिट एन रन, मदद करने रुके दो इंजीनियरों को कार ने लिया चपेट में, दोनों की मौत

कार जब्त…चालक कार छोडक़र भागा

इंदौर। रात को चाय पीकर बाइक से घर लौट रहे दो सॉफ्टवेयर इंजीनियर (two software engineers) खराब पड़ी कार वाले की मदद के लिए रोड किनारे रुके, तभी देवास तरफ से आ रही कार ने टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई।  घटना के बाद चालक कार छोडक़र भाग गया। कार जब्त कर ली गई। दोनों युवक जबलपुर निवासी थे।


अमित पिता रामप्रसाद निवासी रेडियो कॉलोनी और अभिषेक पिता जोसफ को हादसे का शिकार होने के चलते एमवाय अस्पताल (MY Hospital) लाया गया। बताया जा रहा है कि दोनों रात को बायपास क्षेत्र में बाइक से चाय पीने गए थे। लौटते समय लसूडिय़ा क्षेत्र की विस्तारा होटल के सामने एक कार खराब पड़ी थी। उसका मालिक उसे ठीक करने के लिए मशक्कत कर रहा था। दोनों युवक यह नजारा देख वहीं रुक गए और उसकी मदद करने लगे। दोनों सडक़ किनारे खड़े थे, तभी देवास की तरफ से रफ्तार से आ रही एक कार ने दोनों को टक्कर मार दी। उसके बाद कार वाला कार लेकर भागने लगा, लेकिन लोगों ने घेरा तो वह कार छोडक़र भाग गया। बाद में उसकी कार पुलिस बुलाकर जब्त कराई। साथ ही दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। दोनों युवक जबलपुर के रहने वाले थे और यहां किराए से कमरा लेकर प्राइवेट नौकरी करते थे। दोनों युवक अविवाहित थे। दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। उनके परिजनों को भी घटना की जानकारी दे दी गई है।

Share:

Next Post

UPI भुगतान पर 0.3% का एक समान शुल्क लगा सकती है सरकार, जुटाए जा सकते हैं 5000 करोड़

Mon Apr 3 , 2023
नई दिल्ली। सरकार यूपीआई भुगतान प्रणाली के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचे की फंडिंग और इसकी वित्तीय व्यवहार्यता सुनिश्चित करने के लिए ऐसे लेनदेन सुविधा पर 0.3 फीसदी का एकसमान शुल्क लगाने पर विचार कर सकती है। आईआईटी बॉम्बे के अध्ययन में कहा गया है कि 0.3 फीसदी की सुविधा शुल्क से 2023-24 में 5,000 करोड़ […]