जीवनशैली देश स्‍वास्‍थ्‍य

HIV संक्रमितों को मंकी पॉक्स का खतरा, रिसर्च में हुआ खुलासा

नई दिल्‍ली (New Dehli) । ह्यूमन (human)इम्यूनोडिफिशिएंसी वायरस (एचआईवी) संक्रमितों (Infected)में मंकीपॉक्स का भी खतरा (hazard)है। दुनियाभर में मंकीपॉक्स (monkeypox)पर हुई 53 रिसर्च की मेटा एनालिसिस में सामने आया कि करीब 41 प्रतिशत मरीज पहले एचआईवी संक्रमित हुए। इसके बाद मंकीपॉक्स की चपेट में आए। यह रिसर्च इंटरनेशनल जर्नल पबमेड के अक्तूबर अंक में प्रकाशित हुई है।


यह मेटा एनालिसिस रिसर्च भारत, पेरू और नेपाल के नौ विशेषज्ञों की टीम ने की है। इस रिसर्च में एम्स गोरखपुर भी शामिल रहा। रिसर्च को कोआर्डिनेट करने वाले एम्स के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के शिक्षक डॉ. अरूप मोहंती ने बताया कि विश्व में मंकीपाक्स और एचआईवी दोनों बीमारियों बढ़ रही है। इन दोनों के बीच अंतर संबंध जानने के लिए यह रिसर्च की गई।

मंकीपाक्स से जूझ रहे 6345 लोग
डॉ. मोहंती ने बताया कि यह मेटा एनालिसिस मंकीपॉक्स से जूझ रहे 6345 मरीजों पर 32 देशों में हुई रिसर्च के आधार पर की गई। इसमें चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। मंकीपाक्स से जूझ रहे 2558 मरीज एचआईवी से संक्रमित रहे। माना जा रहा है कि उन्हें पहले एचआईवी संक्रमण हुआ। इनमें से 53 फीसद पुरुष और 47 फीसद महिलाएं हैं। एचआईवी संक्रमित पुरुषों में कुछ समलैंगिक भी रहे। हालांकि इनमें अपने देश का कोई मरीज शामिल नहीं है।

संक्रामक है मंकीपाक्स
डॉ. मोहंती बताते हैं कि भारत समेत कई देशों में मंकीपॉक्स दस्तक दे चुका है। वर्ष 2022 में केरल व दिल्ली में मंकीपाक्स के मामले सामने आए थे। यह संक्रामक रोग है। संक्रमित व्यक्ति या जानवर के संपर्क में आने से यह बीमारी होती है। मंकीपॉक्स का संबंध ऑर्थोपॉक्स वायरस परिवार से है। जो चेचक की तरह दिखाई देती है। इसमें वैरियोला वायरस भी शामिल है। इस वायरस के चलते स्मॉल पॉक्स यानी छोटी चेचक होती है।

संक्रमित को छूने से फैलता है मंकीपॉक्स
यह संक्रमित जानवर या व्यक्ति के शरीर से निकले लार, पसीना, त्वचा, उपयोग किए गये वस्तुओं के संपर्क में आने से मंकीपॉक्स फैलता है। चूहों, गिलहरियों और बंदरों द्वारा यह अधिक फैलता है। यह मंकीपॉक्स से संक्रमित व्यक्ति के साथ शारीरिक संबंध बनाने से भी होता है।

Share:

Next Post

Manipur Violence: अब तक नहीं हो पाया शवों का अंतिम संस्कार, सुप्रीम कोर्ट ने दिया ये आदेश

Fri Dec 1 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। मई महीने की शुरुआत में जातीय संघर्ष की वजह से मणिपुर हिंसा (Manipur Violence) में मारे गए लोगों के शवों का अंतिम संस्कार (Last Rituals Of Dead Bodies) अभी तक नहीं हो पाया है. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने 11 दिसंबर तक उन सभी शवों के अंतिम संस्कार का आदेश (Order […]