खेल

Hockey World Cup: दक्षिण अफ्रीका को 9-2 से हराकर ऑस्ट्रेलिया क्वार्टरफाइनल में

राउरकेला (Rourkela)। स्टार फारवर्ड ब्लेक गोवर्स (star forward blake govers) के चार गोलों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने शुक्रवार को यहां दक्षिण अफ्रीका (South Africa) को पूल ए में 9-2 से हराकर एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप (FIH Men’s Hockey World Cup) के क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया।

ऑस्ट्रेलिया 24 जनवरी को भुवनेश्वर में क्वार्टर फाइनल मैच में मलेशिया और स्पेन के बीच क्रॉसओवर मैच के विजेता से भिड़ेगा।


गोवर्स ने चौथे, 15वें, 19वें और 20वें मिनट में गोल किया, जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलियाई टीम हाफ टाइम तक 7-1 से आगे चल रही थी। गोवर्स का पहला और चौथा फील्ड गोल था, जबकि दूसरा गोल पेनल्टी कॉर्नर से और तीसरा गोल पेनल्टी स्पॉट से आया।

गोवर्स के अलावा टॉम क्रेग (10वें), जेक हार्वी (22वें), डेनियल बीले (28वें), जेरेमी हेवर्ड (32वें) और टिम ब्रांड (47वें) ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए गोल किये।

दक्षिण अफ्रीका के लिए नटुली नकोबिले (आठवें) और कोक टेविन (58वें) ने गोल किए। पूल ए के एक अन्य मैच में, अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच मुकाबला 5-5 से बराबरी पर छुटा।

अर्जेंटीना तीन मैचों में (एक जीत और दो ड्रॉ) पांच अंकों के साथ पूल में दूसरे स्थान पर रहा, जबकि फ्रांस (एक जीत, एक ड्रॉ और एक हार) चार अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहा।

अर्जेंटीना 22 जनवरी को भुवनेश्वर में अपने क्रॉसओवर मैच में पूल बी में तीसरे स्थान की टीम से खेलेगी, जबकि फ्रांस अगले दिन पूल बी में दूसरे स्थान की टीम से भिड़ेगी। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

धीमी ओवर गति के कारण टीम इंडिया पर मैच फीस का 60 प्रतिशत जुर्माना

Sat Jan 21 , 2023
दुबई (Dubai)। न्यूजीलैंड (new zealand) के खिलाफ बुधवार को हैदराबाद में खेले गए पहले एकदिवसीय मैच (one day match) के दौरान धीमी ओवर गति (slow over rate) के कारण भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) पर मैच फीस का 60 प्रतिशत जुर्माना (60 percent fine of match fee) लगाया गया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) […]