बड़ी खबर

देशभर में होली की धूम, राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री ने देशवासियों को शुभकामनाएं

नई दिल्ली (New Delhi)। देश में सोमवार को होली (Holi 2024) मनाई जा रही है, जबकि कुछ हिस्सों में मंगलवार को होली का त्योहार मनाया (celebrated Holi festival) जाएगा। इससे पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu ) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने रविवार को देशवासियों को होली की शुभकामनाएं दीं। राष्ट्रपति मुर्मू ने होली की पूर्वसंध्या पर रविवार को देशवासियों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह त्योहार लोगों के बीच प्रेम, एकता और भाईचारे की भावना को बढ़ावा देता है। वहीं, पीएम मोदी ने सभी के जीवन में नई ऊर्जा और नया उत्साह की कामना की।


पहले जानते हैं राष्ट्रपति ने क्या कहा…
राष्ट्रपति ने एक संदेश में कहा कि यह त्योहार हमें अपनी सांस्कृतिक विरासत को मजबूत करने के लिए भी प्रेरित करता है। होली एक जीवंत और आनंद का त्योहार है, जो हमारे जीवन में आशा और उत्साह भरता है। होली के विभिन्न रंग हमारे देश की विविधता का प्रतीक हैं। यह त्योहार लोगों के बीच प्रेम, एकता और भाईचारे की भावनाओं को बढ़ावा देता है। यह त्योहार हमें अपनी सांस्कृतिक विरासत को मजबूत करने के लिए भी प्रेरित करता है।

उन्होंने कहा कि रंगों का यह त्योहार हर किसी के जीवन में खुशियां लाए और हम सभी को नए उत्साह के साथ राष्ट्र निर्माण की दिशा में काम करने के लिए प्रेरित करे। होली के शुभ अवसर पर, मैं भारत और विदेश में रहने वाले सभी भारतीयों को शुभकामनाएं देती हूं।

अब जानिए पीएम मोदी ने क्या कहा…
इससे पहले पीएम मोदी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, ‘देश के मेरे सभी परिवारजनों को होली की अनेकानेक शुभकामनाएं। स्नेह और सद्भाव के रंगों से सजा यह पारंपरिक पर्व आप सभी के जीवन में नई ऊर्जा और नया उत्साह लेकर आए।’

उपराष्ट्रपति धनखड़ ने भी होली की शुभकामनाएं दीं
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने रविवार को होली के त्योहार को संबंधों को मजबूत करने, पुराने शिकवे शिकायत को दूर करने और नए व जीवंत अवसरों को अपनाने का अवसर बताया। रंगों के त्योहार की पूर्व संध्या पर अपने संदेश में धनखड़ ने कहा कि होली हमारे संबंधों को फिर से जीवंत करने और वसंत के आगमन का स्वागत करने में एक अहम भूमिका निभाती है। उपराष्ट्रपति ने कहा कि यह जीवन के उत्सव और प्रकृति की प्रचुरता का प्रतीक है। होली हमारे संबंधों को मजबूत करने, पुरानी शिकायतों को दूर करने और नए व जीवंत अवसरों को अपनाने का एक अवसर है।

Share:

Next Post

धार भोजशाला ही सरस्वती मंदिर था, फि‍र मस्जिद में बदल दिया गया : पूर्व ASI अधिकारी

Mon Mar 25 , 2024
ग्‍वालियर (Gwalior) । प्रख्यात पुरातत्वविद् केके मुहम्मद (Archaeologist KK Muhammad) ने रविवार को दावा किया कि मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के धार जिले (Dhar district) में विवादास्पद भोजशाला/कमल मौला मस्जिद परिसर एक सरस्वती मंदिर (Saraswati Temple) था और बाद में इसे इस्लामी इबादत स्थल में तब्दील किया गया। उन्होंने साथ ही कहा कि हिंदुओं और […]