इंदौर न्यूज़ (Indore News)

होली धमाल के बाद अब रंगारंग गेरों से सराबोर होगा मध्य क्षेत्र

  • यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल कराने के लिए एक बार फिर होंगे प्रयास… गेर आयोजकों को बेहतर प्रबंधन और अनुशासन का ध्यान रखने के दिए अफसरों ने निर्देश

इंदौर। कल धुलेंडी शहरभर में धूमधाम से मनी और अब बारी रंगपंचमी की है, जिसमें परम्परागत रूप से मध्य क्षेत्र से गेर निकाली जाएगी। इंदौर की गेर को यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल कराने के लिए एक बार फिर प्रयास किए जाएंगे। सम्पूर्ण दस्तावेजों के साथ प्रस्ताव तैयार कर भेजेंगे। गेर को लेकर फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन इंदौर टूरिज्म प्रमोशनल काउंसिल के माध्यम से आयोजित भी किया गया है। पुलिस-प्रशासन ने गेर आयोजकों को बेहतर प्रबंधन और अनुशासन का पूरा ध्यान रखने तथा वॉलेंटियर की सूची सौंपने के निर्देश भी दिए।

धुलेंडी से पहले कलेक्टर कार्यालय में गेर आयोजकों की बैठक आयोजित की गई थी। इसमें पुलिस आयुक्त हरिनारायण चारी मिश्र, कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री मनीष कपूरिया, एडीएम श्री अजयदेव शर्मा तथा श्री अभय बेड़ेकर सहित अन्य प्रशासनिक और पुलिस के अधिकारी मौजूद थे। रंगपंचमी पर टोरी कार्नर महोत्सव समिति, संगम कार्नर, मॉरल क्लब, रसिया कार्नर, राधाकृष्ण फाग यात्रा, श्री कृष्ण फाग यात्रा, संस्था संस्कार, बाणेश्वर समिति, माधव फाग यात्रा आदि द्वारा गेर/फाग यात्रा निकाली जाएगी।


इसके अलावा अन्य संस्थाओं द्वारा भी शहर के विभिन्न क्षेत्रों में रंगारंग गेर निकाली जाएंगी। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने कहा कि इंदौर की परम्परागत गेर को यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल कराने के लिये एक बार फिर पुरजोर प्रयास किये जायेंगे। पुख्ता दस्तावेजों के साथ प्रस्ताव तैयार कर भेजा जायेगा। उन्होंने आग्रह किया कि जिनके पास भी गेर के संबंध में दस्तावेज हो, वे कलेक्टर कार्यालय में जमा करा सकतें है। उन्होंने कहा कि इस बार दस्तावेजी करण पर विशेष ध्यान दिया जायेगा। फोटोग्राफ, वीडियो सहित अन्य दस्तावेजों का संग्रहण होगा। बैठक में उन्होंने कहा कि बेहतर प्रबंधन के साथ गेर का आयोजन हो।

आयोजक अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें। अनुशासन का पूरा ध्यान रखा जाये। वॉलेंटियर्स की सूची पुलिस दी जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि राजबाड़ा, गोपाल मंदिर सहित अन्य प्रमुख भवनों के सौंदर्यीकरण के संरक्षण के लिये उन्हें अच्छे से कवर किया जाये। उन्होंने विद्युत सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये। साथ ही कहा कि खतरनाक भवनों को चिन्हित कर उन पर सूचना पटल लगाया जाये। पुलिस श्री हरिनारायण चारी मिश्र ने सुरक्षा व्यवस्था संबंधी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि गेर के दौरान सीसीटीवी और अन्य माध्यमों से निगरानी रखी जायेगी।

Share:

Next Post

पालदा में नशेड़ी युवक ने की मूर्ति खंडित, रहवासियों ने किया हंगामा

Thu Mar 9 , 2023
शराबी युवक को पकडक़र लोगों ने पीटा, थाने पर नारेबाजी इन्दौर। न्यू आरटीओ रोड पर कल शाम एक धार्मिक स्थल को क्षतिग्रस्त किए जाने के बाद तनावपूर्ण स्थिति हो गई थी। हिन्दूवादी संगठन भी वहां पहुंच गए थे, जिन्होंने मूर्ति खंडित करने वाले शराबी युवक को पकडक़र पुलिस के हवाले किया। यहां काफी देर तक […]