आचंलिक

नारायणा धाम में 151 क्विंटल फूलों से खेली होली..मंदिर पर ध्वजारोहण भी हुआ

महिदपुर। श्रीकृष्ण सुदामा की मित्रता के साक्षी नारायणा धाम में रविवार को भव्य ध्वजारोहण एवं 151 क्विंटल फूलों की होली का भव्य आयोजन हुआ। प्रात: ध्वज की शुरुआत नारायणा धाम के समीप स्थित स्वर्णगिरी धाम चिरमिया से हुई। यहाँ स्वर्णगिरी महाराज का विशेष अभिषेक एवं पूजन सुनील आंजना खोरिया, किशोर पांचाल महू, राहुल आंजना महू ने किया।



अभिषेक पूजा प्रेम नारायण शर्मा के द्वारा संपन्न कराई गई। अभिषेक के तत्पश्चात गुलाल और स्वर्णगिरी पर्वत पर स्थित पलाश के फूलों को महंत महेंद्र गिरी टोकरी में लेकर नंगे पैर बैंड बाजों और श्रद्धालुओं के साथ नारायणा धाम पहुँचे। जहाँ भगवान श्रीकृष्ण और सुदामा को पलाश के फूल अर्पित कर रंग लगाकर होली एवं ध्वज उत्सव चल समारोह की शुरुआत हुई। चल समारोह में हाथी, घोड़े, ऊंट, कड़ाबिन, तोप, अखाड़े, कलाकार मंडली, ताशा पार्टी, ढोल-ढमाके, बैंड बाजे सम्मिलित थे। फाग यात्रा का गांव में जगह-जगह फूलों और गुलाल से भव्य स्वागत हुआ। समिति के आयोजक मंडल ने श्रद्धालुओं के लिए जल पान, नाश्ता, दूध, छाछ इत्यादियों की व्यवस्था की। इस आयोजन में आर्यवीर दल का अखाड़ा विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। ध्वज उत्सव चल समारोह दोपहर में मंदिर के मुख्य द्वार पर पहुँचा जहाँ मंदिर के पुजारी राजेश शर्मा द्वारा तिलक लगाकर तथा शिप्रा आरती समिति ने आरती उतार कर अगवानी की। तत्पश्चात मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण हुआ। चने और चावल की प्रसादी का वितरण हुआ तथा भंडारे का भी आयोजन हुआ। ध्वज उत्सव के आयोजक उज्जैन मंगलनाथ मंदिर के महंत जितेंद्र भारती और उनकी पत्नी जया भारती थे। इस मौके पर भगवान श्रीकृष्ण और सुदामा का विशेष पगड़ी श्रृंगार हुआ और छप्पन भोग भी लगाया गया। हजारों श्रद्धालु आयोजन में सम्मिलित हुए। मुख्यमंत्री मोहन यादव के परिवार के सदस्य, सांसद अनिल फिरोजिया, महिदपुर विधायक दिनेश जैन बोस, कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी व तराना विधायक महेश परमार, पूर्व विधायक रामलाल मालवीय, समाजसेवी विजयसिंह गौतम बच्चू खेड़ा, बहादुर सिंह बोरामुन्डला, पूर्व विधायक बहादुरसिंह चौहान, उज्जैन नगर निगम सभापति कलावती यादव, नारायण यादव, जिला पंचायत सदस्य जीतू मंडोरा, रणछोड़ त्रिवेदी, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष गजराजसिंह पंवार, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष रामसिंह जादौन, जिला पंचायत सदस्य प्रताप सिंह आर्य, श्याम सिंह चौहान आदि उपस्थित थे।

Share:

Next Post

BJP सांसद दिलीप घोष की ममता बनर्जी पर विवादित टिप्पणी, सुप्रिया श्रीनेत का भी आया बयान

Tue Mar 26 , 2024
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी की नेता और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत पर विवादित टिप्पणी का मामला अभी शांत नहीं हुआ था कि अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर अपमानजनक टिप्पणी की गई है. पश्चिम बंगाल की बर्धमान-दुर्गापुर सीट से बीजेपी उम्मीदवार दिलीप घोष ममता बनर्जी पर निशाना साधने के दौरान विवादित टिप्पणी […]