बड़ी खबर भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

MP में महाराणा प्रताप की जयंती पर अवकाश, CM शिवराज ने किए कई बड़े ऐलान

भोपाल। चुनावी साल में मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में जातियों को साधने की सियासत अब तेज हो गई है। गुरुवार को राजधानी भोपाल (Capital Bhopal) में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने राजपूत समाज सम्मेलन (Rajput Samaj Sammelan) में कई बड़ी घोषणाएं कीं। प्रदेश में महाराणा प्रताप की जयंती पर अवकाश (Holiday on the birth anniversary of Maharana Pratap) घोषित करने समेत कई एलान किए गए। मनुआभान की टेकरी पर रानी पद्मावति की मूर्ति स्थापित करने सीएम ने भूमिपूजन किया। CM शिवराज ने राजपूत समाज सम्मेलन में कहा कि महाराणा प्रताप केवल अपने नहीं, देश के गौरव हैं। विकास स्तंभ, प्रेरणा स्त्रोत उनका जन्मदिन धूमधाम से मनाएं और इसीलिए उस दिन सार्वजनिक अवकाश रखा जाएगा।

CM शिवराज ने कहा कि महाराज छत्रसाल का जन्म दिन भी उसी दिन है। जय राणा प्रताप की जय महाराजा छत्रसाल की धूमधाम से जन्म दिन मनेंगे। वे सबके गर्व और गौरव हैं, देशभक्ति के पर्याय हैं, स्वाभिमान के प्रतीक हैं, मैं उनके चरणों में शत-शत नमन करता हूं। बीच में जब फिल्म आई थी, पद्मावत बाद में नाम दिया। सीएम ने कहा कि फिल्म पर अगर धरती पर सबसे पहले किसी ने बैन लगाया था तो मैंने लगाया था, मध्य प्रदेश की सरकार ने लगाया था। हमने कहा इस फिल्म को नहीं चलने देंगे। अब उस समय के बच्चों पर केस बन गए वे सारे केस वापस ले लिए जाएंगे। कोई चिंता की बात नहीं।


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कीं ये घोषणाएं
1. महाराणा प्रताप की जयंती पर प्रदेश में अवकाश रखा जाएगा।
2. फिल्म पद्मावत पर प्रतिबंध की मांग को लेकर हुए आंदोलनों संबंधी प्रकरण वापिस लिए जाएंगे।
3. आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के विद्यार्थियों के लिए छात्रावास बनाने के संबंध में समाज के साथ मिलकर कार्य योजना बनाई जाएगी।
4. प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों से कम परीक्षा शुल्क लिया जाएगा।
5. ऐतिहासिक तथ्यों और परिवारों की वंशावली आदि से छेड़छाड़ करने वालों पर कानून कार्रवाई की जाएगी।
6. पाठ्यक्रम समिति में एक प्रतिनिधि राजपूत समाज का होगा।
7. इतिहास के पाठ्यक्रमों की गड़बड़ियों को ठीक किया जाएगा।
8. सामान्य वर्ग के गरीब विद्यार्थियों को विशेष सहयोग की व्यवस्था की जाएगी।
9. सवर्ण आयोग में एक राजपूत क्षत्रिय प्रतिनिधि आवश्यक रूप से सम्मिलित किया जाएगा।
10. सीडीएस स्व. विपिन रावत की प्रतिमा लगाने के लिए राज्य सरकार द्वारा भूमि उपलब्ध कराई जाएगी। स्थानीय निकाय की सहायता से प्रतिमा स्थापित की जाएगी।
11. राजपूत क्षत्रिय समाज के युवाओं को जरूरत पड़ने पर आर्थिक सहयोग के लिए सहकारिता विभाग द्वारा कैश क्रेडिट सोसाइटी बनाई जाएगी। राज्य शासन उसमें सहयोग करेगा।
12. आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए आरक्षण में आय सीमा 8 लाख रुपये तक होगी।
13. गौशालाओं को अनुदान उपलब्ध कराया जाएगा तथा गाय के गोबर व गौमूत्र खरीदने-बेचने की पारदर्शी व्यवस्था उपलब्ध की जाएगी।
14. महापुरुषों की मूर्तियां स्थापित करने के लिए चर्चा कर कदम उठाए जाएंगे।
15. भोपाल स्थित मनुआभान की टेकरी पर रानी पद्मावति की मूर्ति स्थापित करने के लिए आज ही भूमिपूजन किया जाएगा।
16. एमपीपीएससी की भर्ती में आर्थिक रूप से कमजोर अभ्यर्थियों के लिए आरक्षण की व्यवस्था होगी।

Share:

Next Post

विदेशी विश्वविद्यालयों को यूजीसी की मंजूरी के बिना भारत में अपना कैंपस खोलने की अनुमति नहीं दी जाएगी - एम. जगदीश कुमार

Thu Jan 5 , 2023
नई दिल्ली । यूजीसी प्रमुख (UGC Head) एम जगदीश कुमार (M. Jagadish Kumar) ने कहा कि किसी भी विदेशी विश्वविद्यालय को (To Any Foreign University) यूजीसी की मंजूरी के बिना (Without UGC Approval) भारत में (In India) अपना कैंपस खोलने की (To Open Their Campus) अनुमति नहीं दी जाएगी (Will Not Allowed) । कुमार ने […]