देश

दुकानों में छुट्टे पैसे के बदले में नहीं दे सकते टॉफियां, मिले तो करें यहां शिकायत


नई दिल्ली। अक्सर जब आप कुछ खरीदते हैं तो दुकानदार आपको छुट्टे के बदले चॉकलेट या टॉफी पकड़ा देता है। दुकानदार 2 – 5 रुपये के बदले ग्राहक को टॉफी पकड़ा देता छुट्टा मांगने पर आपको ले कर आने को कहता है या फिर अगली बार जब आओगे तो सेटल कर लेने का कहता है।

देश में 2019 का नया कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट लागू हो जाने के बाद अब छुट्टे पैसे के बदले टॉफी देने की शिकायत कंज्यूमर फोरम में भी कर सकते हैं। ग्राहक इसकी शिकायत भारत सरकार की वेबसाइट https://jagograhakjago.gov.in/ या https://consumerhelpline.gov.in/ टोल-फ्री नंबर 1800-11-4000 या 14404 नंबर पर भी कर सकते हैं। आप मोबाइल नंबर 8130009809 पर SMS के जरिए भी शिकायत दर्ज करि जा सकती हैं।

Share:

Next Post

जल्द ही प्रॉपर्टी खरीदना होगा सस्ता, जानिए ये है बड़ी वजह

Sat Aug 29 , 2020
जल्दही प्रॉपर्टी खरीदना होगा सस्ता, जानिए ये है बड़ी वजह नई दिल्ली। केंद्र सर्कार ने महाराष्ट्र में अपनाये गए प्रॉपर्टी के रजिस्ट्रेशन पर स्टांप शुल्क घटाने का फैसला लिया है। महाराष्ट्र सरकार के इस फैसले को सहराया है साथ ही अन्य राज्यों को महाराष्ट्र से सीखने की सलाह दी है। रियल एस्टेट में सुस्त पड़ी […]