देश मनोरंजन राजनीति

फिल्‍म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ देखने पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह, पत्नी से बोले- ‘चलिए हुकुम’

नई दिल्ली । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) पत्‍नी के साथ बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज (samraat prthveeraaj) देखने पहुंचे। नई दिल्ली के एक सिनेमाघर में उन्होंने अपने परिवार के सदस्यों और कई केंद्रीय मंत्रियों के साथ इस फिल्म को देखा। फिल्म देखने के बाद अमित शाह ने दर्शकों को संबोधित करते हुए कलाकारों की जमकर तारीफ भी की।

बता दें कि गत दिवस बुधवार शाम नई दिल्ली में फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ की विशेष स्क्रीनिंग में गृह मंत्री अमित शाह ने पीरियड ड्रामा के कलाकारों और क्रू की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि इतिहास के एक छात्र के रूप में, उन्होंने न केवल उस फिल्म को देखने का आनंद लिया, जिसमें भारत के सांस्कृतिक युद्धों को दर्शाया गया है, बल्कि भारतीयों पर इसके महत्व को भी देखा गया है।



शाह ने अपने परिवार के सदस्यों, कई केंद्रीय मंत्रियों, केंद्रीय गृह मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों और अन्य मेहमानों के साथ मध्य दिल्ली के एक सिनेमा हॉल में 12वीं सदी के राजा पृथ्वीराज चौहान की वीरता को दर्शाने वाली फिल्म देखी। पीयूष गोयल, अनुराग ठाकुर और अश्विनी वैष्णव सहित केंद्रीय मंत्रियों ने फिल्म विशेष शो देखा।

पत्नी से बोले ‘चलिए हुकुम’
फिल्म देखने के बाद गृह मंत्री चाणक्य सिनेमा हॉल से बाहर जाने लगे, इसी दौरान उनकी पत्नी सोनल शाह वहीं खड़ी रहीं और सोचने लगीं कि उन्हें किस तरफ जाना है। तभी अमित शाह ने पत्नी को रास्ता दिखाते हुए कहा ‘चलिए हुकुम’। ये सुनकर सोनल शाह और थियेटर में मौजूद सभी लोग हंसने लगे।
अमित शाह पर ‘सम्राट पृथ्वीराज’ का खुमार देखने को मिला। दरअसल फिल्म के कैरेक्टर्स भी “हुकुम” शब्द का इस्तेमाल करते हुए दिखाए गए हैं और शायद यही वजह है कि फिल्म देखने के बाद अमित शाह को “हुकुम” शब्द याद रहा।

Share:

Next Post

अब और बेहतर होगी एयर इंडिया, टाटा लाई VRS स्कीम, मनमानी करने वालो पर लगेगी लगाम!

Thu Jun 2 , 2022
नई दिल्ली। एयर इंडिया (Air India) को अपने हाथों में लेने के बाद अब टाटा (Tata) ने इसके कायाकल्प की तैयारी कर ली है। नई एग्जिक्युटिव टीम हर वो कोशिश कर रही है, जिससे एयर इंडिया को बेहतर बनाया जा सके। लागत को घटाने और प्रोडक्टिविटी को बढ़ाने के मकसद से रीट्रेनिंग प्रोग्राम भी शुरू […]