भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश राजनीति

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा- कोरोना को किसी धर्म या इबादत से न जोड़ें

  • भोपाल में कल से 10 दिन का लॉकडाउन
  • कांग्रेस नेता आरिफ मसूद बोले-लॉकडाउन को नहीं मानेंगे
  • इबादत भी होगी, कुर्बानी भी दी जाएगी
  • राजनीति करने के बहुत सारे अवसर आते-जाते रहते हैं

भोपाल। कोरोना एक वैश्विक महामारी है और हर जान की सुरक्षा करनी है। इसलिए सभी जनप्रतिनिधियों से भी हमारी अपील है कि वो बीमारी पर राजनीति न करें, राजनीति के अवसर और भी मिल जाएंगे, आते और जाते रहेंगे। इसे किसी धर्म या इबादत या उससे न जोड़ें। हमारी प्राथमिकता पहले हमारे लोगों का स्वास्थ्य है और उनका जीवन है। इसलिए हम सबको मिलकर कोरोना पर काबू पाने के लिए जन जागरुकता लानी होगी।
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भोपाल में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हमें अपने नागरिकों की पूरी चिंता है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण रोकने के लिए भोपाल में लागू होने वाले लॉकडाउन की विस्तृत गाइडलाइन आज गृह विभाग जारी कर देगा। हमने इसकी पूर्व सूचना जनता को इसलिए दे दी है ताकि वो दो दिन में अगले 10 दिन की तैयारी कर लें, ऐन वक्त पर भीड़-भाड़ और आपाधापी न हो।

सभी लोगों से अपील है कि कोरोना को लेकर किसी को घबराने की जरूरत नहीं है। इससे सावधान रहने की जरूरत है। मध्यप्रदेश सरकार ने कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए पर्याप्त और नि:शुल्क व्यवस्था की है। सरकारी और निजी सभी अस्पतालों में मरीजों का इलाज हो रहा है। हर चीज की सुविधा अस्पताल में है, प्राइवेट, सरकारी अस्पताल फ्री है, दवा, बेड, इलाज, वेंटिलेटर फ्री और ऑक्सीजन फ्री है। जब हर चीज फ्री है तो फिर किसी तरह की चिंता न करें। सरकार को एक-एक नागरिक की चिंता है, सबका ख्याल रखा जा रहा है।
बता दें कि भोपाल में बीते 10 दिन से हर रोज 100 से ज्यादा मरीज मिल रहे हैं। इसमें बुधवार और गुरुवार को करीब 200 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं एक कैबिनेट मंत्री भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। ऐसी स्थिति में शिवराज सरकार ने राजधानी में 10 दिन के लॉकडाउन की घोषणा कर दी है। हालांकि अचानक किए गए इस लॉकडाउन का विरोध भी हो रहा है।
इसके पूर्व कांग्रेस नेता आरिफ मसूद ने चेतावनी देते हुए कहा कि वह किसी भी सूरत में लॉकडाउन को नहीं मानेंगे और लॉकडाउन के दौरान मध्यप्रदेश में ईद भी मनाई जाएगी और कुर्बानी भी होगी। उन्होंने कहा कि राखी और ईद दो बड़े त्योहार आ रहे हैं। ऐसे में लॉकडाउन लगाना सरकार की तानाशाही को दर्शाता है। मैं इसके लिए प्रदेशभर में आंदोलन करूंगा। उन्होंने कहा कि मैंने मुख्यमंत्री से लॉकडाउन नहीं लगाने की मांग की थी।
भोपाल में कोरोना के बढ़ते मरीजों के बावजूद संघ द्वारा बुलाए गए मंथन शिविर को कांग्रेस ने मुद्दा बनाया है। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि संघ के शिविर के कारण ही सरकार ने लॉकडाउन में दो दिन का विलंब किया है, ताकि शिविर संपन्न हो जाए।

 

 

Share:

Next Post

टीवी, फ्रिज और बाइक उठा ले गया बिजली विभाग

Thu Jul 23 , 2020
बिजली बिल नहीं भरने वाले किसानों पर गिरी गाज … भोपाल। मध्यप्रदेश में बिजली बिल नहीं भरने वाले किसानों पर सख्ती शुरू हो गई है। बिजली विभाग ने बकाया बिल नहीं देने वालों की संपत्ति कुर्क करना शुरू कर दिया है। ताजा मामला बैतूल जिले का हैं, जहां छह गांवों के किसानों के घर से […]